logo-image

प्याज से लदे 10 ट्रकों को लूटने का प्लान था, पुलिस ने पहले ही धर दबोचा

झांसी पुलिस ने सोमवार को अंतर्राज्यीय 'प्याज लूट गैंग' के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

Updated on: 21 Jan 2020, 08:13 AM

:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में झांसी पुलिस ने सोमवार को अंतर्राज्यीय 'प्याज लूट गैंग' के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. झांसी (Jhansi) के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने बताया कि मुखबिर की सूचना अंतर्राज्यीय प्याज लूट गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने महाराष्ट्र (Maharashtra) से आने वाले प्याज से लदे दस ट्रकों को लूटने की योजना बनाने का खुलासा किया है, लेकिन लूट (Loot) से पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः यूपी ATS को मिली बड़ी कामयाबी, वाराणसी से संदिग्ध ISI एजेंट गिरफ्तार

मिठास ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों की पहचान मोंठ थाना क्षेत्र के महेंद्र वर्मा, हर्ष सोनी, अमित वर्मा, रानू ठाकुर और रक्सी क्षेत्र के शिवम यादव के रूप में हुई है.

एसपी ने बताया कि पुलिस हिरासत में बदमाशों ने स्वीकार किया कि 13 जनवरी को महाराष्ट्र से प्याज लादकर कर आए ट्रक मालिक सत्येंद्र सिंह, चालक खेमराज और सहचालक दिनेश को झांसी-कानपुर राजमार्ग में जालौन जिले के एटा के पास से ट्रक समेत अगवा कर लिया था और प्याज लूटने के बाद उन्हें मऊ रानीपुर के पास छोड़कर फरार हो गए थे.

यह भी पढ़ेंः राशिद से ISI ने इस शहर में इंडियन आर्मी के मूवमेंट की जानकारी मांगी थी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किसी भी युवक का आपराधिक इतिहास नहीं है, मगर प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इन्होंने प्याज व्यवसायियों से मिलकर प्याज लूट गैंग बना लिया था और इनकी निशादेही पर कुछ लूट की प्याज और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं. सभी बदमाशों को जेल भेज दिया गया है.