Pitbull Dog Attack: दोस्त के पिटबुल डॉग का महिला पर जानलेवा हमला

Jhansi News: पिटबुल ने हेमलता पर झपट्टा मार दिया और उनका हाथ अपने जबड़ों में दबा लिया. महिला चीखती रही लेकिन कुत्ते की आक्रामकता इतनी ज्यादा थी कि छुड़ाना बेहद मुश्किल हो गया.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Jhansi News: पिटबुल ने हेमलता पर झपट्टा मार दिया और उनका हाथ अपने जबड़ों में दबा लिया. महिला चीखती रही लेकिन कुत्ते की आक्रामकता इतनी ज्यादा थी कि छुड़ाना बेहद मुश्किल हो गया.

UP News: झांसी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पालतू कुत्तों की सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां एक पिटबुल कुत्ते ने अपनी मालकिन की ही सहेली पर हमला कर दिया. यह घटना शनिवार रात की है जब महिला हेमलता अपनी सहेली रेखा के घर सामान देने पहुंची थीं.

Advertisment

महिला गंभीर रूप से घायल

जैसे ही घर का गेट खुला, पिटबुल ने हेमलता पर झपट्टा मार दिया और उनका हाथ अपने जबड़ों में दबा लिया. महिला चीखती रही लेकिन कुत्ते की आक्रामकता इतनी ज्यादा थी कि छुड़ाना बेहद मुश्किल हो गया. आसपास के लोग, रेखा और हेमलता की बेटी सलोनी ने मिलकर किसी तरह कुत्ते को अलग किया. इस दौरान लाठी-डंडों का भी इस्तेमाल करना पड़ा. गनीमत यह रही कि महिला को गहरे जख्म नहीं आए, वरना स्थिति और भयावह हो सकती थी.

यह भी पढ़ें: Viral Video : Pitbull का आतंक लोग पीटते रहे 5 मिनट तक दबोचे रखा गाय का जबड़ा

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह पिटबुल महिला पर टूट पड़ा और लोग उसे छुड़ाने की कोशिश करते रहे. लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और डर दोनों देखने को मिल रहा है.

पालतू कुत्तों को लेकर बढ़ती चिंता

यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि समाज के लिए चेतावनी है. पिटबुल, रोटवीलर और जर्मन शेफर्ड जैसी नस्लें स्वभाव से आक्रामक मानी जाती हैं. इन्हें पालना शौक की बात हो सकती है, लेकिन इसके साथ जिम्मेदारी भी जुड़ी है. अगर इन कुत्तों को उचित ट्रेनिंग और निगरानी न मिले तो यह किसी भी समय खतरनाक साबित हो सकते हैं.

नियम तो बने, लेकिन पालन नहीं

नगर निगम और नगर निकायों ने पालतू कुत्तों के लिए कई नियम बनाए हैं. इनमें रजिस्ट्रेशन, समय-समय पर वैक्सीन, और पट्टे जैसी सुरक्षा व्यवस्था शामिल है. मगर हकीकत यह है कि अधिकतर लोग इन नियमों की अनदेखी करते हैं. नतीजतन, छोटे-छोटे हादसे बड़े खतरे का रूप ले लेते हैं.

समाज के लिए चेतावनी

देश में पहले से ही आवारा कुत्तों का खतरा बढ़ रहा है, ऊपर से ऐसे पालतू कुत्तों की घटनाएं चिंता और बढ़ा रही हैं. झांसी की यह घटना इस बात का सबूत है कि अगर जिम्मेदारी से समझौता किया गया तो किसी भी इंसान की जान जोखिम में पड़ सकती है. सवाल यही है कि क्या लोग अब भी इसे हल्के में लेंगे या फिर समय रहते सख्त कदम उठाएंगे.

यह भी पढ़ें: Pitbull Attack in Ghaziabad : नोएडा-गाजियाबाद में सावधान !

UP News Uttar Pradesh Jhansi News Jhansi Jhansi news in hindi state news state News in Hindi
Advertisment