New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/08/pJe5BEd3YRQ20RQKK5v4.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 14 साल के नाबालिग लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मां ने PUBG खेलने से रोका, जिससे नाराज होकर उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया. मृतक का शव बबूल के पेड़ पर लटका मिला था. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना एरच इलाके के मलीहा टोला गांव की है. यहां एक 14 साल का लड़का पबजी गेम खेलने का बहुत आदी था. अक्सर उसकी मां उसे गेम खेलने से मना करती थीं और डांटती थीं. घटना वाले दिन भी लड़का गेम खेल रहा था. जब उसकी मां ने उसे गेम खेलने से रोका तो वह नाराज होकर घर से बाहर चला गया.
उसकी मां ने उसे तलाशने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आया. कुछ देर बाद लड़की बबूल के पेड़ पर चढ़ गया. मां के रोकने से पहले ही उसने फांसी लगाकर जान दे दी. यह देख मां चीखने लगी तो परिवार के अन्य लोग दौड़कर आए और नाबालिग को नीचे उतारा, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी हासिल की. इस दौरान टीम ने मृतक के परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसपर नाबालिग के चाचा ने ने बताया कि मेरे भतीजे की उम्र 14 वर्ष थी. वह मोबाइल गेम खेलता था. वह पूरे-पूरे दिन मोबाइल में बिजी रहता था, जिस पर उसकी मां उसे डांटती थीं. विगत दिवस भी मां ने उसे डांटा, जिस पर वह बुरा मान गया.
इसके बाद खेत से 500 मीटर दूर जाकर बबूल के पेड़ पर चढ़ गया और वहां लटक गया. जब बच्चा नजर नहीं आया तो मां को बेचैनी हुई और उसने उसे खोजा तो पता चला कि वह पेड़ से लटक रहा है. शोर सुनकर सभी लोग दौड़े और आनन-फानन में उसे नीचे उतारा. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.