Jhansi Accident: जिस घर में बजनी थी शहनाई, वहीं से उठी अर्थी, कुत्ते को बचाने के चक्कर 3 दोस्तों की मौत

Jhansi Accident: सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jhansi road accident

Jhansi road accident Photograph: (social)

Jhansi Road Accident: उत्तर प्रदेश के झांसी में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार मंगलवार शाम हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसके चलते अंदर बैठे 3 युवकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों मृतकों में से एक सगाई कर घर लौट रहा था. वहीं  घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

Advertisment

ललितपुर से लौट रहे थे सभी

पुलिस के आनुसार झांसी के चिरगांव इलाके के ग्राम सिया में रहने वाले 26 वर्षीय करन विश्वकर्मा की शादी ललितपुर में रहने वाली लड़की से तय हुई थी. मंगलवार को उसकी सगाई थी, जिसके लिए करन अपने दोस्त प्रदुम्न यादव और प्रदुम्न सेन व अन्य रिश्तेदारों के साथ ललितपुर गया था. सगाई करने के बाद करन अपने दोनों दोस्तों के साथ कार से वापस झांसी आ रहा था. इसी दौरान बबीना इलाके में हाइवे पर कार अनियंत्रित हो गई और ढाबे पर खड़े ट्रक से टकरा गई. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि करन और उसके दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन की मदद से कार को अलग किया. इसके बाद उसमें फंसे शवों को बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कुत्ते को बचाने के चक्कर में हादसा

मीडिया से बात करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर आलोक कुमार ने बताया कि बबीना क्षेत्र में दुखद घटना संज्ञान में आई है, जिसमें सिया चिरगांव के रहने वाले तीन युवकों की मौत हो गई. यह लोग ललितपुर से सगाई कार्यक्रम से लौट रहे थे. मृतक करन विश्वकर्मा की सगाई थी. सीसीटीवी सामने आया है कि कार तेज रफ्तार में थी. सड़क पर कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और सड़क के किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी.

मृतक के भाई का आया बयान

मृतक के भाई रविन्द्र ने बताया कि आज भाई की सगाई थी. वहीं से हम लोग आ रहे थे. हम लोग वहां से करीब साढ़े चार बजे चले. इसके बाद साढ़े पांच या 6 बजे यह घटना हो गई, जिसमें गाड़ी ट्रक से टकरा गई. कार में भाई करन और उसके दो दोस्त थे. 

 

Jhansi news in hindi state news Jhansi Jhansi road accident UP News Uttar Pradesh up news in hindi Jhansi News state News in Hindi
      
Advertisment