जेवर हवाईअड्डा: उत्तर प्रदेश सरकार ने हवाईअड्डा परियोजना समझौते के लिये समयसीमा बढ़ाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने जेवर में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा परियोजना के लिये चयनित कंपनी के साथ मुख्य समझौते पर हस्ताक्षर करने की समयसीमा मंगलवार को आगे बढ़ा दी.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Yogi Adityanath

yogi adityanath( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश सरकार ने जेवर में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा परियोजना के लिये चयनित कंपनी के साथ मुख्य समझौते पर हस्ताक्षर करने की समयसीमा मंगलवार को आगे बढ़ा दी. आधिकारिक बयान के अनुसार जेवर हवाईअड्डे की इस परियोजना के लिए बोली मान्यता और बोली सुरक्षा वैधता को भी 24 अक्टूबर 2020 से बढ़ाकर 31 मार्च 2021 कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. कोविड-19 संकट से उपजी परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कोविड- 19 महामारी और उसके बाद लागू ला;कडाउन के कारण उड़ानों पर प्रतिबंध के चलते हवाईअड्डे को विकसित करने के लिये चयनित डेवलपर कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी और राज्य सरकार के बीच होने वाले 29,560 करोड़ रुपये की इस परियेाजना के लिये रियायतग्राही समझौते पर हस्ताक्षर की तिथि को आगे बढ़ाया गया है. इस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का निर्माण सार्वजनिक - निजी भागीदारी के तहत होना है. 

Advertisment

Source : Bhasha

Air port Yogi Adityanath Uttar Pradesh
      
Advertisment