जेवर एयरपोर्ट के पास 6 औद्योगिक प्लॉट के लिए आए 93 आवेदन

यमुना प्राधिकरण इलाका अब निवेशकों के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है. जेवर एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने फ़िल्म सिटी व अन्य बड़ी परियोजनाओं की घोषणा होने के बाद निवेशक अब जेवर एयरपोर्ट के आसपास कारोबार करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Jewar Airport

जेवर एयरपोर्ट के पास 6 औद्योगिक प्लॉट के लिए आए 93 आवेदन( Photo Credit : News Nation)

यमुना प्राधिकरण इलाका (Yamuna Authority) अब निवेशकों के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है. जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) का निर्माण शुरू होने फ़िल्म सिटी व अन्य बड़ी परियोजनाओं की घोषणा होने के बाद निवेशक अब जेवर एयरपोर्ट के आसपास कारोबार करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और यमुना अथॉरिटी द्वारा भूमि आवंटन की योजनाओं में लोग बढ़-चढ़कर निवेश कर रहे हैं. इसे लेकर यमुना अथॉरिटी की ACEO मोनिका ने मीडिया को बड़ी जानकारी दी है.

Advertisment

यमुना अथॉरिटी की ACEO मोनिका ने बताया कि कुछ समय पहले जेवर एयरपोर्ट के पास 6 औद्योगिक प्लॉट के आवंटन की स्कीम लाई गई थी. इस योजना में प्लॉट पाने वाले लोगों ने खासी दिलचस्पी दिखाई है और 6 प्लॉट के लिए 93 आवेदन यमुना अथॉरिटी को मिले हैं, जिनमें 13 आवेदन तकनीकी खामियों की वजह से कैंसिल हो गए. अब 80 आवेदन करने वाले लोगों में से 6 लोगों को 23 जून में आवंटन किया जाएगा. 

ई नीलामी से होगा आवंटन 

आपको बता दें कि इस बार यमुना प्राधिकरण पहली बार ई नीलामी से प्लॉटों का आवंटन करेगी, ताकि नीलामी में प्राधिकरण को अच्छा राजश्व मिल सके. अब इन 6 औद्योगिक प्लॉट को पाने पाने के लिए आवेदन करने वाले 80 लोग 23 जून को 2 बजे से 5 बजे के बीच ई नीलामी में शामिल होंगे और भी ज्यादा क़ीमत की बोली लगाएगा, उसको प्लॉट का आवंटन किया जाएगा.

Source : Amit Choudhary

Jewar airport construction 93 applications for 6 industrial plots Yamuna Authority Jewar Airport Yamuna Authority ACEO Monica
      
Advertisment