डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम कर चुके अमरीश त्यागी BJP में शामिल, उनके पिता हैं JDU के बड़े नेता

बीजेपी में शामिल होने के बाद अमरीश त्यागी ने कहा कि वह कोई भी पार्टी से जुड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, क्योंकि उनके परिवार में लोकतांत्रिक व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि उनके पिता केसी त्यागी NDA के घटक दल के नेता हैं.

बीजेपी में शामिल होने के बाद अमरीश त्यागी ने कहा कि वह कोई भी पार्टी से जुड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, क्योंकि उनके परिवार में लोकतांत्रिक व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि उनके पिता केसी त्यागी NDA के घटक दल के नेता हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
amrish tyagi

डोनाल्ड ट्रंप के लिए काम कर चुके अमरीश त्यागी BJP में शामिल( Photo Credit : फाइल फोटो)

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के बेटे अमरीश त्यागी (amrish tyagi) ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. लखनऊ में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रविवार को उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. अमरीश त्यागी बिहार के सीएम नीतीश कुमार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए भी काम चुके हैं. वे नीतीश कुमार और ट्रंप का चुनावी मैनेजमेंट संभाल चुके हैं. 

Advertisment

बीजेपी में शामिल होने के बाद अमरीश त्यागी ने कहा कि वह कोई भी पार्टी से जुड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, क्योंकि उनके परिवार में लोकतांत्रिक व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि उनके पिता केसी त्यागी NDA के घटक दल के नेता हैं, इसलिए हमेशा ही भाजपा के साथ जुड़ाव रहा है. 

अमरीश त्यागी ने पिता की सोशलिस्ट विचारधारा और बीजेपी की हिंदुत्व पर कहा कि एक ही परिवार में अलग-अलग विचारधारा हो सकती है. भाजपा के काम, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व ने मुझे पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरणा दी है. 

कैंपेनिंग में सबसे आगे है भाजपा

नीतीश कुमार और ट्रंप का चुनाव प्रबंधन कर चुके अमरीश त्यागी का मानना है कि कैंपेनिंग में भाजपा सबसे आगे है और विपक्ष उसके आगे दूर तक नजर नहीं आता है. उन्होंने चुनाव लड़ने पर कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे करूंगा. कोई अलग से उम्मीद नहीं रखी है. 

अमरीश त्यागी ओवलीनो बिजनेस इंटेलिजेंस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी हैं. OBI कंपनी कई राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनावी स्ट्रेटजी, मीडिया मैनेजमेंट और राजनीतिक सलाह देने का काम करती है. जहां इस कंपनी ने बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के लिए काम किया तो वहीं डोनाल्ड ट्रम्प के लिए चुनावी रणनीति पर काम किया. 

Source : News Nation Bureau

JDU Leader up-assembly-election amrish tyagi joined bjp CM Nitish Kumar Donald Trump kc tyagi son amrish tyagi up-election-2022
Advertisment