मैं कोई साध्वी या संत नहीं हूं, जया किशोरी ने ब्रांडेड चमड़े के बैग को लेकर दिया ट्रोलर्स को जवाब

Jaya Kishori: कथा वाचक जया किशोरी ने क्सटमाइज ब्रांडेड चमड़े की बैग को लेकर ट्रोल होने के बाद ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मैं भी आपकी तरह इंसान हूं. मैं कोई साध्वी या संत नहीं हूं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jaya kishori

जया किशोरी ने ब्रांडेड चमड़े के बैग को लेकर दिया ट्रोलर्स को जवाब

Jaya Kishori: कथा वाचक जया किशोरी इन दिनों अपने बैग को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल की गई. दरअसल, उन्हें क्सटमाइज ब्रांडेड चमड़े की बैग की वजह से ट्रोल किया गया, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, अब ट्रोलर्स को खुद जया किशोरी ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि आज तक चमड़े के बैग का इस्तेमाल नहीं किया है और ना ही आगे वह कुछ ऐसा करेंगी. 

Advertisment

जया किशोरी ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

जवाब देते हुए जया किशोरी ने कहा कि आप कभी कुछ देखते हैं तो आपको कुछ बहुत पसंद आता है.. तो आप उसे खरीदना चाहते हैं. मैं भी आप जैसी ही हूं, मुझे कुछ पसंद आता है तो मैं खरीदती हूं... पर आज तक मैंने कभी चमड़े का इस्तेमाल नहीं किया..मेरे कोई सामान में चमड़े का इस्तेमाल नहीं होता है... आप अच्छा कमाई करें ताकि अपने परिवार का अच्छे से ध्यान रख पाए..

दुनिया का सबसे आध्यातमिक ज्ञान है गीता..  भगवान ने कभी नहीं कहा कि वैराग्य जीवन जीओ.. क्या एक राजा स्वर्ण आभूषण नहीं खरीदता... आप चीजें खरीदें .. चीजें आपको नहीं खरीदें... जब हमारे पास कुछ नहीं था, तब भी हम इतने ही खुश थे.. पैसों से आरामदायक चीजें आती है.. खुशी नहीं आती.. मेहनत करें.. पैसे कमाएं..... मैंने भी मेहनत की है.. 

यह भी पढ़ें- 600 रुपये के विवाद में मोहित को किया गया था गिरफ्तार, पुलिस हिरासत में मौत के बाद मचा सियासी बवाल

मैं साध्वी या संत नहीं हूं- जया किशोरी

आगे बोलते हुए जया किशोरी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि बैग को लेकर कौन नेगेटिव प्रचार कर रहा है.... यह बैग बहुत पहले की है.. मैंने बहुत बार इस बैग के साथ फोटो अपलोड किया है.... लेकिन इसे नेगेटिव प्रचार के लिए इस्तेमाल किया गया है. आज मैंने यह जवाब इसलिए दिया कि जो मुझे समझते हैं या जो मुझ पर विश्वास करते हैं... जो नहीं समझना चाहते हैं, वह नहीं समझेंगे.. मैं 22 साल से कथा की शुरुआत की थी और मैं कभी उनके भावनाओं के साथ नहीं खेलूंगी... मैं साध्वी संत नहीं हूं कि मुझे कुछ पसंद नहीं आता है... मैं बार-बार सफाई नहीं दे सकती. 

UP News Top uttar pradesh news jaya kishori news jaya kishori today uttar pradesh news
      
Advertisment