एसपी के टिकट पर फिर राज्यसभा जाएंगी जया, नरेश अग्रवाल की कटेगी टिकट

समाजवादी पार्टी राज्यसभा सदस्य के लिए जया बच्चन को अपना उम्मीदवार बना सकती है। पार्टी सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है, हालाकि पार्टी की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

समाजवादी पार्टी राज्यसभा सदस्य के लिए जया बच्चन को अपना उम्मीदवार बना सकती है। पार्टी सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है, हालाकि पार्टी की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
एसपी के टिकट पर फिर राज्यसभा जाएंगी जया, नरेश अग्रवाल की कटेगी टिकट

जया बच्चन (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी (सपा) राज्यसभा सदस्य के लिए जया बच्चन को अपना उम्मीदवार बना सकती है। पार्टी सूत्रों मुताबिक मौजूदा सांसद नरेश अग्रवाल को पार्टी फिर से राज्यसभा नहीं भेजना चाहती।

Advertisment

हालांकि अभी तक इस खबर की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। आपको बता दे कि जया बच्चन का कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा हो रहा है।

सपा ने इससे पहले उन्हें 2012 में पार्टी के टिकट पर राज्यसभा भेजा था।

2012 से पहले समाजवादी पार्टी की सांसद रहते हुए उन्हें 2005 में लाभ का पद मामले पर इस्तीफा देना पड़ा था। उन पर आरोप था कि वह सांसद होने के साथ ही उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद की अध्यक्ष भी थी। इसी कारण जया को अपनी सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा था।

जया को अगर पार्टी एक बार फिर राज्यसभा के लिए चुनती है तो एसपी सांसद नरेश अग्रवाल का टिकट कट सकता है। इससे पहले खबर थी सपा प्रमुख अखिलेश यादव जया के रवैये से खुच नहीं हैं और इस बार उनको राज्यसभा के लिए पार्टी नहीं भेजेगी।

एसपी के पूर्व नेता अमर सिंह ने जया को दोबारा राज्यसभा भेजे जाने को लेकर कहा, 'जया बच्चन समाजवादी पार्टी के लिए वफादार रही हैं। वह नरेश अग्रवाल से बेहतर उम्मीदवार साबित होंगी।'

और पढ़ें: बाजार की बिगड़ी चाल, रिकॉर्ड हाई से 3000 अंक टूटा सेंसेक्स

HIGHLIGHTS

  • जया बच्चन को राज्यसभा उम्मीदवार बना सकती है समाजवादी पार्टी
  • मौजूदा सांसद नरेश अग्रवाल का पार्टी से कट सकता है टिकट

Source : News Nation Bureau

SP Jaya Bachchan rajya-sabha
Advertisment