Jaunpur: कब्रिस्तान के बीचोबीच मिला शिवलिंग, गणेश मूर्ति भी मिलने का दावा, सुरक्षा बढ़ाई

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचोबीच शिवलिंग मिलने का दावा, पुलिस सतर्क, पूरे इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई.

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचोबीच शिवलिंग मिलने का दावा, पुलिस सतर्क, पूरे इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
shivling in sambhal

shivling in sambhal (social media)

जौनपुर में भी संभल की तरह एक मुस्लिम बस्ती के बीच एक कब्रिस्तान के बीचों-बीच शिवलिंग मिलने से इलाके में चर्चा बाजार गर्म हो गया है. यहां कब्रिस्तान के बीचों बीच प्राचीनतम शिवलिंग और क्षतिग्रस्त अवस्था में गणेश प्रतिमा मिली है. इससे यह साफ हो गया ​कि जिस तरह से संभल में कल्कि भगवान का मंदिर मिला. उसी तरह से जनपद में  भी कई स्थानों पर इस तरह के मंदिर और मूर्तियों को जाति विशेष के लोगों के द्वारा या  तो दबा दिया गया या उसे कब्जा लिया गया. बताया जा रहा है ​कि मुस्लिम आबादी में कब्रिस्तान के बीचों-बीच यह प्राचीन शिवलिंग मिला है. यहां तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. जौनपुर का मूल्य ओला मोहल्ले में स्थित कब्रिस्तान में शिवलिंग प्रतिमा मिलने पर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं. 

Advertisment

कब्रिस्तान में प्राचीनतम शिवलिंग मिला

इस मोहल्ले में चार-पांच घरों में हिंदू परिवार के रहते हैं. इस तरह से मुस्लिम आबादी के बीच और कब्रिस्तान में प्राचीनतम शिवलिंग मिला. वहीं शिवलिंग के पास से ही एक गणेश प्रतिमा भी मिली है. यह खंडित और क्षतिग्रस्त है. जिस तरह से संभल में मुस्लिम बस्ती में भगवान का मंदिर मिला. इसके बाद से पूरे प्रदेश में मंदिरों की खोज शुरू हुई. उसी क्रम में जनपद जौनपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र  से मुल्ला टोले में मिलने की सूचना मिली जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना लगी. 

पीएसी कैंप पर लगा दी गई

इस मोहल्ले में एक कब्रिस्तान में प्राचीन शिवलिंग के साथ-साथ क्षतिग्रस्त गणेश प्रतिमा  मिली है. इसकी सूचना मिली वैसे ही भारी संख्या में पीएसी बल के साथ नगर पालिका   की योग टीम मौके पर पहुंच गई. वहां पर पीएसी कैंप पर लगा दी गई. वहीं जिस स्थान पर शिवलिंग मिला वहां पर एक टीन शेड लगाने की बात कही जा रही है. फिलहाल   जैसे यह घटना मीडिया के जरिए सामने आई वैसे ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.

newsnation Shivling Jaunpur Newsnationlatestnews
      
Advertisment