'पति-बच्चा नहीं ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहना है', फेसबुक Reels के चक्कर में उजड़ गया घर

Jaunpur married woman fled away: फेसबुक रील्स देखकर एक शादीशुदा महिला को 24 साल के लड़के से प्यार हो गया और फिर वह पति-बच्चों को छोड़कर फरार हो गई.

Jaunpur married woman fled away: फेसबुक रील्स देखकर एक शादीशुदा महिला को 24 साल के लड़के से प्यार हो गया और फिर वह पति-बच्चों को छोड़कर फरार हो गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
facebook reels

फेसबुक Reels के चक्कर में उजड़ गया घर

Jaunpur married woman fled away: सोशल मीडिया का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. लोग दिन-रात घंटों सोशल मीडिया पर बीता देते हैं. कई बार तो सोशल मीडिया के चक्कर में लोग अपना घर-परिवार भी छोड़ देते हैं. इतना ही नहीं इन प्लेटफॉर्म पर लोग आए दिन दिल लगाते भी नजर आ रहे हैं.

Advertisment

Facebook रील्स देख विवाहिता को हुआ प्यार

एक ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सामने आई है, जहां एक शादीशुदा महिला अपने बच्चे और पति को छोड़कर भाग गई. वह भी बस इसलिए क्योंकि रील्स देखकर उसे अपने से छह साल छोटे लड़के से प्यार हो गया. उसके बाद महिला ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर जीने मरने की कसम खाई और उसके साथ भाग गई.

पति और बच्चों को छोड़कर हो गई फरार

जब विवाहिता की बहन को इसका शक हुआ तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत की. शिकायत मिलते ही पुलिस विवाहिता की तलाशी शुरू कर दी. मोबाइल नंबर को ट्रैस कर पुलिस महिला तक पहुंची और फिर सच जानकर वह भी हैरान रह गए. दरअसल, महिला का पति दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. वह ससुराल में रहती थी.

यह भी पढ़ें- UP New District: नए साल से पहले यूपी में बना नया जिला, 'महाकुंभ मेला' रखा गया नाम

जौनपुर से भागकर पहुंची बदायूं

इस बीच वह सोशल मीडिया बहुत ज्यादा चलाने लगी. फेसबुक रील्स देखते-देखते उसे एक युवक पसंद आ गया. वह उसके रील्स पर कमेंट करने लगी. एक दिन युवक ने भी उसके कमेंट का रिप्लाई कर दिया. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई. बात करते-करते दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. 

24 साल के लड़के से विवाहिता को हुआ प्यार

दोनों एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने के सपने देखने लगे. इसके बाद एक दिन महिला अपने बच्चे को घर में छोड़कर प्रेमी संग भाग निकली. विवाहिता का प्रेमी सिर्फ 24 साल का है. पुलिस ने दोनों को बदायूं से गिरफ्तार किया है. महिला और उसके प्रेमी को पकड़कर स्टेशन ले गई, जहां महिला का पति भी पहुंचा. थाने में महिला ने पति और बच्चों के साथ रहने से इनकार कर दिया और अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कहती रहीं. हालांकि पुलिस ने महिला को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. 

Viral News Viral Video UP News trending news
      
Advertisment