उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जामिया उर्दू मेडिकल कॉलेज के रजिस्ट्रार और ओएसडी पर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का दबाव बनाने का आरोप लगा है. इस मामले में DIG से शिकायत के बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. क्वार्सी थाना क्षेत्र के नई आबादी कमला नगर निवासी कमल सिंह पुत्र स्व. दौलत सिंह ने DIG के नाम लिखित शिकायत में कहा है कि वह करीब 10 साल से जामिला उर्दू मेडिकल रोड में गार्डनर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है. उसके खाते में हर महीने पीएफ काटकर वेतन आता था.
लेकिन सिंबर 2019 में जब वह ड्यूटी पर जब गया तो रजिस्ट्रार शमुनरजा नकवी और OSD फरहत अली खां ने उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उनकी हाजिरी और वेतन पर रोक लगा दी. कमल सिंह ने शिकायती पत्र में कहा कि इसके बावजूद भी वह लगातार ड्यूटी पर जाते रहे. लेकिन उनकी हाजिरी नहीं लगाई जाती थी और न ही वेतन मिलता था.
वह कई बार रजिस्ट्रार और ओएसडी से मिले, लेकिन हर बार उन पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाता. आरोप है कि 24 दिसंबर की सुबह कमल सिंह और उनकी पत्नी पर फिर से धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया. नौकरी से हटाने और पूरे परिवार को जान से मरवाने की धमकी भी दी गई. जब हद हो गई तो कमल सिंह ने DIG से शिकायत की और पूरे मामले की जांच करवा कर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की.
मामले ने लिया राजनीतिक रंग
यह मामले जैसे ही पता चला तो बीजेपी ने आंदोलन की चेतावनी दे डाली. इस मामले में बीजेपी नेता मनोज शर्मा, रीता राजपूत समेत एक दर्जन ने विरोध जताया और डीआईजी से मिलकर तत्काल कार्रवाई की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा. SSP आकाश कुलहरि ने क्वार्सी थाने के इंस्पेक्टर को तत्कार कार्रवाई का निर्देश दिया है.
Source : News Nation Bureau