Advertisment

200 लोगों के संपर्क में आए थे जमाती, गोरखपुर में बढ़ा सामुदायिक संक्रमण का खतरा

तबलीगी जमात के कारण गोरखपुर में सामुदायिक संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात मरकज से लौटे जमातियों के संपर्क में आए गोरखपुर के दो सौ लोग चिह्नित किए हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Quarantine Centers

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

तबलीगी जमात से पूरे देश में कोरोना का खतरा बढ़ गया है. पिछले एक सप्ताह में देश में जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें अधिकतर तबलीगी जमात के लोगों के कारण ही फैला है. अब तबलीगी जमात के कारण गोरखपुर में सामुदायिक संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात मरकज से लौटे जमातियों के संपर्क में आए गोरखपुर के दो सौ लोग चिह्नित किए हैं. पुलिस अब इनकी तलाश में जुटी है.  

यह भी पढ़ेंः मुंबई के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, 2 प्राइवेट अस्पताल सील

ट्रेन से गोरखपुर पहुंचे थे 21 जमाती
जानकारी के मुताबिक तबलीगी जमात में शामिल हुए 21 जमाती कामाख्या एक्सप्रेस से गोरखपुर आए थे. इनमें से छह जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जमातियों के संपर्क में आने वाले चिह्नित किए गए लोगों की सूची शासन को भी भेजी गई है. एक-एक व्यक्ति की काल डिटेल और टावर लोकेशन की मदद से संदिग्धों की तलाश की जा रही है. पॉजिटिव पाए गए कोल्हुई, महराजगंज निवासी एक जमाती के मोबाइल फोन का टावर लोकेशन अलीनगर का मिल रहा था.  

यह भी पढ़ेंः शबे बरात के दिन लोग बाहर ना निकलें, घरों में ही करें इबादत, सुन्नी वक्फ बोर्ड का बड़ा बयान

धर्मगुरुओं की ली जा रही मदद
पुलिस अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर क्वारेंटाइन के लिए धर्मगुरुओं की मदद ले रही है. इसके अलावा इन धर्मगुरुओं की मदद से लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अपील भी कराई जा रही है. शहर के हर सीओ को प्रत्येक दिन कम से कम पांच धर्मगुरुओं से मिलकर अपील कराने का लक्ष्य दिया गया है।

घर में रुके पांच लोग पकड़े  
झंगहा इलाके के बोहाबार गांव में बाहर से आकर रुके पांच लोगों को हिरासत में लेकर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. दरअशल इन लोगों की सूचना ग्रामीणों ने ही पुलिस को दी थी. ग्रामीणों को आशंका थी कि ये लोग तब्लीगी जमात से जुड़े हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए पांचों लोग महिला के बुलाने पर नियाज फातिहा (दुआ) करने आए थे. बोहाबार निवासी जुबैदा खातून के घर में कुछ लोग रविवार से ही आकर रुके थे.

Source : News State

tabligi jamaat gorakhpur corona-virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment