शाही इमाम बुखारी ने बीएसपी को समर्थन देने का किया ऐलान, कहा सपा ने कोई काम नहीं किया

उलेमा काउंसिल के बाद दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने यूपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी को समर्थन देने की घोषणा की है।

उलेमा काउंसिल के बाद दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने यूपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी को समर्थन देने की घोषणा की है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
शाही इमाम बुखारी ने बीएसपी को समर्थन देने का किया ऐलान, कहा सपा ने कोई काम नहीं किया

उलेमा काउंसिल के बाद दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने यूपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी को समर्थन देने की घोषणा की है। इमाम बुखारी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के दौर में राज्य की स्थिति खराब हुई है।

Advertisment

इमाम बुखारी का बीएसपी को समर्थन देने का ऐलान ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग में सिर्फ दो दिन रह गए हैं।

बुखारी ने अपने समर्थकों से एसपी के खिलाफ वोट करने की अपील भी की है। बुखारी ने अखिलेश सरकार से पूछा है कि उन्होंने पांच साल में मुसलमानों का क्या दिया। बुखारी ने यूपी सरकार पर वादाखिलाफी के भी आरोप लगाए।

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनावः बीएसपी के समर्थन में उलेमा काउंसिल, 84 उम्मीदवारों का नाम लिया वापस

गुरुवार को राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। बीएसपी के समर्थन के ऐलान के बाद काउंसिल की तरफ से 84 विधानसभा सीटों पर तय किए गए उम्मीदवारों के नाम वापस ले लिए हैं।

राज्य के पिछले विधानसभा चुनाव में इमाम बुखारी ने समाजवादी पार्टी का समर्थन किया था और मुलायम सिंह यादव के साथ मंच भी साझा किया था।

2012 में इमाम बुखारी के दामाद उमर अली खान समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और चुनाव हार गए थे। लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी ने अपने कोटे से खान को एमएलसी भी बनवाया।

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, बीजेपी, बीएसपी, सपा-कांग्रेस ने झोंकी ताकत, 73 सीटों पर 11 को मतदान

बुखारी और सपा में दूरियां बढ़ती गईं, पार्टी के नेता आजम खान तो इमाम बुखारी को आईएसआई का एजेंट होने तक का आरोप लगाया।

403 सीटों वाले यूपी विधानसभा के लिए 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 11 फरवरी को 73 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं वे सभी पश्चिमी यूपी की हैं और इन सीटों पर मुस्लिम मतों का अच्छा-खासा प्रभाव है।

Source : News Nation Bureau

BSP Imam Bukhari
      
Advertisment