धड़ल्ले से बेची जा रही थी नकली खाद, पुलिस रेड में लाखों की 900 बोरी डीएपी जब्त

UP: उत्तर प्रदेश में शनिवार को जालौन में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस और कृषि विभाग समेत संयुक्त टीम ने एक दुकान पर छापेमारी कर नकली डीएपी खाद जब्त की है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jalaun dap seized

उत्तर प्रदेश में शनिवार को जालौन में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस और कृषि विभाग समेत संयुक्त टीम ने एक दुकान पर छापेमारी कर नकली डीएपी खाद जब्त की है. इस कार्रवाई के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई के दौरान लगभग 900 बोरी नकली डीएपी खाद जब्त की गई, है. 

Advertisment

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई कृषि विभाग, स्थानीय पुलिस और एसओजी की एक संयुक्त टीम ने की. इस टीम का नेतृत्व जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने किया. 

दो दिन तक चली छापेमारी

पुलिस को सूचना मिली थी कि नादी गांव स्थित दुकान में नकली डीएपी खाद तैयार कर बेची जा रही है. इसके बाद शनिवार को छापेमार कार्रवाई शुरू की गई, जो रविवार तक जारी रही. 

अधिकारियों ने बताया कि जब्त नकली खाद की बोरी की अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी इसकी सप्लाई न केवल जालौन बल्कि आसपास के जिलों और मध्य प्रदेश तक सप्लाई कर रहे थे. इस नकली डीएपी खाद को पैक कर IFFCO ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा था.  

900 बोरी नकली खाद जब्त

इस छापेमारी के दौरान दुकान से 224 बोरी नकली डीएपी दुकान से, 616 बोरी एक ट्रक से और 57 बोरी एक पिकअप वैन से बरामद की गई. इसके अलावा, खाली बोरी, सिलाई मशीन और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं. पकड़े गये आरोपियों की पहचान आदित्य राठौर, गोविंद तिवारी, धर्मेंद्र गुप्ता, अनुराग याग्निक और विकास चतुर्वेदी के रूप में हुई है.

विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

गिरफ्तार सभी आरोपी जालौन जिले के निवासी हैं. उनके खिलाफ बीएनएस और आवश्यक वस्तु अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह नकली खाद तैयार कर किसानों को धोखा दे रहा था. इल मामले की विस्तृत जांच अभी चल रही है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवीई की जाएगी.

UP News up Crime news Jalaun News Jalaun crime Jalaun jalaun police Uttar Pradesh
      
Advertisment