Rath Yatra 2025: प्रयागराज सहित देशभर में आज से जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू, श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह

Jagannath Rath Yatra: प्रयागराज में रथ यात्रा की शुरुआत पूजा-अर्चना के बाद होगी. भगवान जगन्नाथ की मूर्ति को विधिवत पूजन के बाद रथ में विराजमान कराया जाएगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Jagannath Rath Yatra: प्रयागराज में रथ यात्रा की शुरुआत पूजा-अर्चना के बाद होगी. भगवान जगन्नाथ की मूर्ति को विधिवत पूजन के बाद रथ में विराजमान कराया जाएगा.

Rath Yatra 2025:देशभर में 27 जून 2025 शुक्रवार से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की भव्य शुरुआत हो रही है. ओडिशा के पुरी में निकाली जाने वाली विश्वविख्यात रथ यात्रा की तर्ज पर देश के विभिन्न हिस्सों में श्रद्धालु इस धार्मिक उत्सव को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisment

श्रद्धालुओं में देखा जा रहा भारी उत्साह

रथ यात्रा को लेकर शहर में जबरदस्त धार्मिक माहौल बना हुआ है. श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. रथ को आकर्षक तरीके से सजाया गया है और उसकी सजावट का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है. स्थानीय लोग इस धार्मिक उत्सव में पूरी श्रद्धा से भाग ले रहे हैं और रथ यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

प्रशासन ने भी रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. यात्रा मार्ग पर पुलिस बल तैनात रहेगा, साथ ही यातायात को भी सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है.

पूजा-अर्चना के बाद होगी रथ यात्रा

प्रयागराज में रथ यात्रा की शुरुआत पूजा-अर्चना के बाद होगी. भगवान जगन्नाथ की मूर्ति को विधिवत पूजन के बाद रथ में विराजमान कराया जाएगा. इसके बाद रथ यात्रा एक भव्य शोभायात्रा के रूप में शहर की प्रमुख गलियों से होकर गुजरेगी.

रथ यात्रा का मार्ग इस प्रकार रहेगा – यह यात्रा चमेली बाई धर्मशाला से प्रारंभ होकर हवे रोड, जानसिंहगंज, घमटाघर, नीम के नीचे, चौक, बहादुरगंज, राम भवन, मुट्ठीगंज, शक्ति चौरा और कटघर होते हुए काशीराज नगर पहुंचेगी, जहां भगवान जगन्नाथ विश्राम लेंगे.

इस अवसर पर भक्तजन भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ माहौल को भक्तिमय बनाएंगे. यह पर्व केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है. प्रयागराज में हर वर्ष होने वाली इस यात्रा का स्थानीय लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है और यह आयोजन नगर की धार्मिक पहचान बन चुका है.

यह भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथ रथ यात्रा से जुड़े ये रोचक तथ्य नहीं जानते होंगे आप

state News in Hindi state news Uttar Pradesh UP News prayagraj news Rath Yatra Jagannath Rath Yatra Jagannath Rath Yatra 2025
Advertisment