logo-image

कोरोना को हराने के लिए नोएडा के 4 होटलों में बनेंगे आइसोलेशन वार्ड, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 174

नोएडा जिला प्रशासन की तरफ से होटल जिंजर, होटल मोजक, होटल गोल्फ व्यू और होटल रेडिसन ब्लू होटल को टेकओवर किया गया है.

Updated on: 04 Apr 2020, 08:45 AM

नोएडा:

कोरोना वायरस के नोएडा में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने के लिए जिले के चार होटलों को टेकओवर कर लिया है. इन होटलों में आईसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा. नोएडा के नए डीएम सुहास एल.वाई. ने गुरुवार को जिले के कुल 4 होटलों को टेकओवर करने का निर्देश दिया. इन सभी होटलों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. नोएडा जिला प्रशासन की तरफ से होटल जिंजर, होटल मोजक, होटल गोल्फ व्यू और होटल रेडिसन ब्लू होटल को टेकओवर किया गया है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 154, एक आईएएस भी संक्रमित

नोएडा में ही कोरोना के कुल 50 मामले 

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. अब तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 174 के करीब पहुचं गई है. राज्य में नोएडा जिले का हाल सबसे बुरा है. अकेले नोएडा जिले में ही कोरोना वायरस के कुल 50 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से अब तक 8 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और इन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है.