/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/02/whatsappimage20240502at124233pm2-50.jpeg)
man dies of sudden heart attack( Photo Credit : social media)
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां मुरादनगर मस्जिद (Muradnagar Masjid) में नमाज पढ़ रहा एक बुजुर्ग शख्स अचानक हार्ट अटैक का शिकार हो गया, जिसके कुछ मिनट बाद ही उनकी मृत्यु हो गई. नमाज अदा करते समय बुजुर्ग शख्स के साथ पेश आई इस खौफनाक घटना की डराने वाली कुछ तस्वीरें मस्जिद के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं. हालांकि ये घटना वास्तव में कब घटित हुई, इसकी सटीक तारीख और समय की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.
एकाएक अटैक की चपेट मे आए शख्स को देख मस्जिद में मौजूद लोग फौरन उसकी मदद के लिए दौड़े, मगर गंभीर दिल का दौरा पड़ने के कुछ ही मिनटों बाद उनकी मौत हो गई. खबर में आगे दिखाई गई वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि, शख्स नमाज अदा करने में मसरूफ है, तभी अचानक उसे कुछ तकलीफ होती नजर आती है. इसके कुछ ही मिनटों में, बुजुर्ग शख्स अपना हाथ अपनी छाती पर रखकर जमीन पर गिरता नजर आता है. देखिए वीडियो...
मुरादनगर छप्पर वाली मस्जिद में बुजुर्ग को नमाज पढ़ते पढ़ते हार्ट अटैक हुआ और वहीं गिरकर मौत हो गई। कल बनारस में जिम करते करते लड़की को हार्ट अटैक आया मौत हो गई।परसो मेरठ में बहन की हल्दी सेरेमनी में डांस करते करते लड़की को हार्ट अटैक हुआ और मौत हो गई। pic.twitter.com/iGELsqppqZ
— shalu agrawal (@shaluagrawal3) May 2, 2024
इस हादसे के पेश आने के बाद फौरन उसके करीब मस्जिद में मौजूद लोग पहुंचते हैं. मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. बुजुर्ग शख्स इस सीने में बेइंताह दर्द से जूझते हुए मौत की नींद सो जाता है.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
ऐसी ही कुछ घटना हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में भी पेश आई, जहां एक कम उम्र लड़की अपनी चचेरी बहन की शादी में नाचते हुए हार्ट अटैक का शिकार हो गई और उसकी मौत हो गई. डरा देने वाली ये घटना महज 3 दिन पुरानी है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की को नाचते हुए दिल का दौड़ पड़ते देख सकते हैं.