/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/23/salt-bread-42.jpg)
बच्चों को परोसा गया रोटी और नमक.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक ऐसा मामला सामने आया जो जितना हैरान करता है उतना ही शर्मनाक भी है. यहां के एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों को मिड डे मील में सूखी रोटी और नमक परोस दिया. मिर्जापुर के हिनौता के प्राइमरी स्कूल में बच्चों के मिड-डे-मील में लापरवाही बरती गई है.
यह भी पढ़ें- परफॉर्मेंस के आधार पर सीएम ने मंत्रियों के पर कतरे और प्रमोशन किया
इस मामले में डीएम ने सख्ती दिखाते हुए शिक्षक को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. वहीं सुपरवाइजर से इस मामले में जवाब मांगा गया है. प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. बच्चों को इस तरह खाना परोसने का मामला ऐसे समय में आ रहा है जब योगी सरकार ने स्कूलों में मिड डे मील का मेन्यू पहले ही तय किया हुआ है.
Mirzapur: Students at a primary school in Hinauta seen eating 'roti' with salt in mid-day meal. District Magistrate Anurag Patel says, "negligence happened at teacher & supervisor's level. The teacher has been suspended. A response has been sought from supervisor" pic.twitter.com/i8rgtJO5xc
— ANI UP (@ANINewsUP) August 22, 2019
हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी किया था और कहा था कि कक्षा 8वीं तक मिलने वाले दोपहर के भोजन में बगीचे में उगाई गई एक सब्जी या फल जरूर शामिल किया जाए. लेकिन उसके बाद भी ऐसी लापरवाही देखने को मिला है.