logo-image

पुलिस कमिश्नर की तैनाती के साथ ही हुए IPS के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही नोएडा और लखनऊ में अफसरों की तैनाती शुरू हो गई है.

Updated on: 13 Jan 2020, 02:14 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही नोएडा और लखनऊ में अफसरों की तैनाती शुरू हो गई है. राज्य में आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर. लखनऊ के एडीजी सुजीत पांडेय को लखनऊ का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. नवीन अरोड़ा को ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- योगी कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला, नोएडा और लखनऊ में लागू होगा Commissioner System, ऐसा होगा ढांचा

नीलाब्जा चौधरी को ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम एंड हेड क्वार्टर बनाया गया है. मेरठ के एडीजी आलोक सिंह को पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. नोएडा में अखिलेश कुमार को एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है. श्रीपर्णा गांगुली एडिशनल कमिश्नर क्राइम और मुख्यालय बनाया गया है. कमिश्नर प्रणाली लागू होने के साथ ही 6 अन्य आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है.

यह भी पढ़ें- Commissioner System लागू होने पर मायावती ने कही ये बात, पूर्व DGP ने किया फैसले का स्वागत

अपर पुलिस महानिदेशक संदीप सालुंके को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं बनाया गया है. तकनीकी सेवाओं में तैनात असीम कुमार अरुण को अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 बनाया गया है. गोरखपुर में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक को कानपुर में तैनात किया जाएगा.

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज बनाया गया है. आईजी रेंज लखनऊ प्रवीण कुमार को आईजी मेरठ जोन बनाया गया है. लव कुमार को पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर तैनात किया गया है.

आईपीएस एस जवीद अहमद को पुलिस महानिदेशक फायर सर्विसेज बनाया गया है. ये अभी तक वेटिंग लिस्ट में थे. आईपीएस विश्वजीत महापात्रा को पुलिस महानिदेश रुल्स एंड मैनुअल बनाया गया है. वह अभी तक पुलिस महानिदेशक फायर सर्विसेज थे. आईपीएस जीएल मीणा को पुलिस महानिदेश यूपी मानवाधिकार आयोग बनाया गया है.

आईपीएस डीएल रत्नम को पुलिस महानिदेश मानवाधिकार बनाया गया है.