UP में IPS अधिकारी ने डीजीपी चयन प्रक्रिया पर याचिका दायर की

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) जे.एल. त्रिपाठी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की मौजूदा चयन प्रक्रिया को चुनौती दी है.

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) जे.एल. त्रिपाठी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की मौजूदा चयन प्रक्रिया को चुनौती दी है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
क्या है कमिश्नर सिस्टम जो नोएडा और लखनऊ में हुआ है लागू

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) जे.एल. त्रिपाठी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की मौजूदा चयन प्रक्रिया को चुनौती दी है. याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.

Advertisment

उत्तर प्रदेश के वर्तमान डीजीपी ओ.पी. सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को सात नामों का पैनल भेजा है, जिसमें से तीन नामों का चयन किया जाएगा.

1986 बैच के अधिकारी जे.एल. त्रिपाठी का नाम इस सूची में नहीं है. ग्रेडेशन सूची के अनुसार त्रिपाठी राज्य में तीसरे वरिष्ठतम अधिकारी हैं. याचिका में उन्होंने कहा है कि उनसे जूनियर अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेजे गए हैं, जबकि उन्हें सूची से बाहर रखा गया है, जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है.

Source : IANS

UP News IPS UP DGP
Advertisment