logo-image

Video: बीजेपी MLA की फटकार के बाद रोई IPS चारू निगम ने फेसबुक पर लिखा- मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी न समझना

चिलुआताल थाना क्षेत्र के कोइलहवां गांव में महिलाओं ने शराब के विरोध में सड़क पर जाम लगाया और जमकर हंगामा किया।

Updated on: 08 May 2017, 05:11 PM

highlights

  • आईपीएस अधिकारी चारू निगम ने फेसबुक पर लिखा, मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी न समझना
  • गोरखपुर में बीजेपी विधायक ने भीड़ के सामने चारू निगम को लगाई थी फटकार

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक की फटकार के बाद भावुक हुई आईपीएस अधिकारी चारू निगम ने फेसबुक पर लिखा है कि मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी न समझना।

उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी न समझना, कठोरता से नहीं कोमलता से अश्क झलक गए। महिला अधिकारी हूं तुम्हारा गुरूर न देख पाएगा, सच्चाई में है जोर इतना अपना रंग दिखलाएगा।'

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह महिला आईपीएस चारू निगम को फटकार लगाते दिख रहे हैं। जिसके बाद आहत चारू निगम रोने लगीं।

हालांकि चारू ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि एसपी सिटी गणेश साहा ने उनका समर्थन किया था इसलिए भावुक हो उठी थीं।

जाम खुलवाने के दौरान राधा मोहन दास ने महिला आईपीएसके साथ बदसलूकी की थी।

दरअसल, चिलुआताल थाना क्षेत्र के कोइलहवां गांव में महिलाओं ने शराब के विरोध में सड़क पर जाम लगाया और जमकर हंगामा किया। महिला आईपीएस चारू निगम ने मौके पर पहुंच कर रास्ता खुलवाया।

मनोरंजन से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस की सख्ती के बाद गांव की महिलाओं ने चारू मलिक पर हमला कर दिया। इस बीच ग्रामीणों को हिरासत में लेने की सूचना पर मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक ने ग्रामीणों के साथ दोबारा सड़क जाम कर दिया। इसी दौरान आईपीएस को फटकार लगाई।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

और पढ़ें: नक्सलवाद पर केंद्र के दोहरे रवैये पर नीतीश ने उठाए सवाल