CAA का विरोध : प्रदर्शन के दूसरे दिन बहराइच शांत, 38 लोग गिरफ्तार, इंटरनेट पूरी तरह बंद

CAA और सम्भावित NRC के विरोध में उग्र प्रदर्शन करने के आरोप में 38 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. थाना कोतवाली सदर और थाना दरगाह में 6 FIR दर्ज की गई है.

CAA और सम्भावित NRC के विरोध में उग्र प्रदर्शन करने के आरोप में 38 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. थाना कोतवाली सदर और थाना दरगाह में 6 FIR दर्ज की गई है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
CAA का विरोध : प्रदर्शन के दूसरे दिन बहराइच शांत, 38 लोग गिरफ्तार, इंटरनेट पूरी तरह बंद

बहराइच में दूसरे दिन दिखी शांति।( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

CAA और सम्भावित NRC के विरोध में उग्र प्रदर्शन करने के आरोप में 38 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. थाना कोतवाली सदर और थाना दरगाह में 6 FIR दर्ज की गई है. इसमें 67 नामजद व करीब 2000 अज्ञात के विरुद्ध संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. बहराइच में इंटरनेट शटडाउन चल रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- CAA Protest: यूपी में 10 हजार से अधिक प्रदर्शनकारियों पर FIR, 650 गिरफ्तार, ये हैं आरोपी

बहराइच शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद CAA के विरोध में हुए उग्र प्रदर्शन को लेकर थाना सदर में 03 और थाना दरगाह शरीफ में 03 FIR दर्ज की गई हैं. जिसमें सदर में 44 नामजद और 700 अज्ञात के विरुद्ध 143,147,148.149.332.353,323,504,506,307, 3/4 लोक सम्पत्ति को नुकसान के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है. यहां अब तक 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है इसी तरह थाना दरगाह शरीफ में दर्ज 03 FIR में 23 नामजद और 1300 अज्ञात के विरुद्ध FIR दर्ज की गई है. इसमें 22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ के प्रदर्शन में मारे गए मोहम्मद वकील की पोस्टमॉर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि शुक्रवार की घटना में करीब 10 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. सबका मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जा रहा है. एसपी ने बताया कि घटना में दोषी पाए गए किसी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा. साजिश करने वालों पर NSA तामील की जायेगी. फिलहाल शहर में शान्ति है. बाज़ार खुल गए है. पुलिस पीएसी व केंद्रीय बल बाजारो में फ़्लैग मार्च कर रहे हैं. बहराइच में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment