Advertisment

यहां के इंस्पेक्टर सिर्फ अपराधियों पर नहीं बल्कि सांपों पर भी कसता है शिकंजा

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में स्थित मांधाता पुलिस स्टेशन कुछ अलग ही कारण से चर्चा में है. यहां पर पोस्टेड एक इंस्पेक्टर सांप और अजगर को पकड़ने की कला में माहिर हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
sanke

यहां के इंस्पेक्टर चोर के साथ सांपों पर कसता है शिकंजा ( Photo Credit : IANS )

Advertisment

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में स्थित मांधाता पुलिस स्टेशन कुछ अलग ही कारण से चर्चा में है. यहां पर पोस्टेड एक इंस्पेक्टर सांप और अजगर को पकड़ने की कला में माहिर हैं.

इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने सोमवार को पनियारी गांव के एक खेत में अजगर पकड़ा. उसने अजगर को एक थैले में बंद कर लिया और पुलिस स्टेशन ले आया. पुलिस स्टेशन में थैला फट गया और अजगर उससे बाहर निकलने की कोशिश करने लगा, जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मी डर गए और और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

इसे भी पढ़ें:बिहार की बेटी मृदुला सिन्हा शिक्षक से सियासत की राह कैसे पकड़ीं, एक नजर में यहां जानें

सुशील ने तब एक बार फिर अजगर को पकड़ा और पास के गजहारा वन क्षेत्र में इसे छोड़ दिया.

इंस्पेक्टर ने कहा कि अब लोग सांपों और अजगरों को पकड़ने के लिए वन विभाग को कॉल करने के स्थान पर उन्हें कॉल करते हैं.

और पढ़ें:गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का निधन, PM सहित इन नेताओं ने जताया शोक

उन्होंने कहा, "मैं जहां भी जाता हूं, मुझे बुलाया जाता है और मैं सांपों को पकड़ता हूं. मैं सांपों और अजगरों से नहीं डरता. मैं यह जानता हूं कि कैसे खुद को और सांपों को हानि पहुंचाए बिना ही इन्हें पकड़ा जाए."

Source : News Nation Bureau

sanke Sushil Kumar Uttar Pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment