13 साल बाद खुलेगी भारत की सबसे बड़ी प्रयोगशाला, गंगा वरुणा के प्रदूषण के खत्म करने के लिए होंगे परीक्षण

आईआईटी बीएचयू स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के पास मौजूद गंगा लैब को नए सिरे से चलाया जाएगा. गंगा प्रयोगशाला सेंटर का ताला खोला 13 साल बाद खोला जा रहा है. ये सेंटर 1980 में स्थापित किया गया था हालांकि इसका आधारशिला तो 1946 में ही रखा गया था

आईआईटी बीएचयू स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के पास मौजूद गंगा लैब को नए सिरे से चलाया जाएगा. गंगा प्रयोगशाला सेंटर का ताला खोला 13 साल बाद खोला जा रहा है. ये सेंटर 1980 में स्थापित किया गया था हालांकि इसका आधारशिला तो 1946 में ही रखा गया था

author-image
Mohit Sharma
New Update
Ganga Laboratory of IIT-BHU

13 साल बाद खुलेगी भारत की सबसे बड़ी प्रयोगशाला, गंगा वरुणा के प्रदूषण के खत्म करने के लिए होंगे परीक्षण

बीएचयू में बीते 13 साल से बंद पड़े आईआईटी-बीएचयू के गंगा प्रयोगशाला में फिर से रिसर्च होगा. वहीं, अगले महीने स्वच्छ नदियों के स्मार्ट लैब प्रोजेक्ट के तहत कैंपस में सचिवालय बनाने पर काम शुरू होगा. दोनों ही काम सिविल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से किया जाएगा. यहां गंगा का मॉडल होगा जिस पर गंगा प्रदूषण को कैसे कम किया जाए इस पर शोध होगा. आईआईटी बीएचयू 13 साल बाद गंगा प्रयोगशाला का ताला खोलने जा रही है माना जा रहा है की यहां गंगा के साथ बाकी नदियों के प्रदूषण को कम करने में अहम कार्य को सम्पादित किए जाएंगे.

Advertisment

आईआईटी बीएचयू स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के पास मौजूद गंगा लैब को नए सिरे से चलाया जाएगा. गंगा प्रयोगशाला सेंटर का ताला खोला 13 साल बाद खोला जा रहा है. ये सेंटर 1980 में स्थापित किया गया था हालांकि इसका आधारशिला तो 1946 में ही रखा गया था पर काम की शुरुआत 1986 से शुरू हुआ पर आज से 13 साल पहले ये बंद हो गया उसके बाद से ऐसे ही पड़ा रहा पूरा सेंटर जंगल के रूप में तब्दील हो गया पर अब आईआईटी बीएचयू इसे फिर से संचालित करने जा रहा है लगभग 20 लाख रुपए की धनराशि के साथ 6 महीने के अंदर ये ऑपरेशनल हो जाएगा.

आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर का कहना है की इस प्रयोगशाला के जरिए गंगा को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में अहम काम किए जाएंगे यहां गंगा का एक मॉडल बनाया जाएगा जहां पूरा अध्ययन होगा की गंगा में प्रदूषण कैसे फैल रहा है और ब्रिज और बांध का क्या असर है और कैसे इससे बचाया जाएगा इस पर मंथन होगा.इसके अलावा जो छोटी नदियों के प्रदूषण पर आईआईटी बीएचयू काम कर रहा है उस दिशा में भी ये प्रयोगशाला अहम योगदान देगी.

आईआईटी बीएचयू में गंगा और दूसरी नदियों की सफाई को लेकर बड़े प्रोजेक्ट पर काम हो रहे हैं. दो महीने पहले केंद्र सरकार की ओर से देश भर में नदी स्वच्छता प्रोजेक्ट के लिए 265 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं को पास किया गया है. इसमें से सचिवालय का निर्माण आईआईटी-बीएचयू में होना है ऐसा माना जा रहा है उसका भी कार्यालय आने वाले दिनों में यही गंगा प्रयोगशाला में होगा.

UP News AAP UP NEWS
      
Advertisment