logo-image

UP PET अभ्यर्थियों के लिए यहां चलेगी मेमू ट्रेन, दीवाली और छठ पूजा के लिए भी बुकिंग शुरू

UP PET Exam 2023: अगर आपको शनिवार और रविवार (28-29 अक्टूबर) को होने वाली पीईटी-2023 की परीक्षा देना जाना है तो आपके लिए रेलवे ने खुशखबरी दी है. क्योंकि PET परीक्षा के लिए रेलवे ने मेमू ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

Updated on: 26 Oct 2023, 01:23 PM

highlights

  • PET परीक्षार्थियों के लिए चलेंगी मेमू ट्रेन
  • कानपुर से प्रयागराज के बीच दौड़ेगी मेमू
  • त्योहारों के लिए होगा विशेष ट्रेनों का संचालन

New Delhi:

UP PET Exam 2023: उत्तर प्रदेश की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET) का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को होना है. ऐसे में रेलवे ने पीईटी अभ्यर्थियों के लिए मेमू ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है. ये मेमू ट्रेन प्रयागराज तक चलेगी. जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 04130 कानपुर-फतेहपुर मेमू 27 अक्टूबर से 29 अक्तूबर तक प्रयागराज स्टेशन तक चलेगी. इसके अलावा 04129 फतेहपुर-कानपुर मेमू ट्रेन 28 से 30 अक्टूबर तक प्रयागराज स्टेशन से चलेगी. ये ट्रेन रास्ते में फतेहपुर से प्रयागराज के बीच खागा, भरवारी, सिराथू और सूबेदारगंज स्टेशन पर रुकेगी. इसी तरह ये ट्रेन कानपुर से फतेहपुर के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेगी.

ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: क्या टूट की कगार पर I.N.D.I.A गठबंधन?  MP में JDU ने कांग्रेस के सामने उतारे उम्मीदवार

त्योहारों पर तीन विशेष ट्रेनों का होगा संचालन

इसे अलावा भारतीय रेलवे दीवाली और छठ त्योहार के लिए तीन विशेष ट्रेन चलाएगा. जिसमें ट्रेन संख्या 03575/03576 आसनसोल से आनंद विहार पूजा विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा. वहीं 27 अक्टूबर से हर शुक्रवार को गाड़ी संख्या 03575 आसनसोल से 3 नवंबर तक दो फेरे लगाएगी. यह ट्रेन 21 बजकर 20 मिनट (शाम 9.20) पर प्रयागराज पहुंचेगी. जबकि ट्रेन नंबर 03576 प्रत्येक शनिवार को 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक दो चक्कर लगाएगी.

वहीं ट्रेन संख्या 07635/07636 हजूर साहिब नादेड़-पानीपत विशेष 26 अक्टूबर से चलेगी. वहीं 01409/01410 लोकमान्य तिलक दानापुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन का संचालन होगा. वहीं लोकमान्य तिलक से गाड़ी संख्या 01409 प्रत्येक शनिवार को 28 अक्टूबर से दो दिसंबर तक छह चक्कर लगाएगी. इसी तरह दानापुर से ट्रेन नंबर 01410 प्रत्येक रविवार को 29 अक्टूबर से तीन दिसंबर तक छह फेरे लगाएगी.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: चुनाव से पहले अशोक गहलोत को बड़ा झटका, इस मामले में ED का एक्शन

ये विशेष ट्रेनें भी चलेंगी

रेलने ने ट्रेन नंबर 03205 को 28 अक्टूबर को पटना से शाम 6:45 बजे चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनअगले दिन सुबह छह बजे गोविंदपुरी पर पांच मिनट के लिए रुकेगी. उसके बाद ये ट्रेन दोपहर एक बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं गाड़ी नंबर 03206 नई दिल्ली से एक नवंबर की सुबह 10 बजे रवाना होगी. जो शाम छह बजे गोविन्दपुरी पहुंचेगी उसके बाद ये ट्रेन दिन सुबह 4:15 बजे पटना पहुंचेगी. इस ट्रेन में 16 स्लीपर कोच होंगे.

वहीं ट्रेन संख्या 05656 गुवाहाटी से 27 अक्टूबर की सुबह सवा पांच बजे रवाना होगी. उसके बाद 28 की सुबह साढ़े आठ बजे ये ट्रेन गोविन्दपुरी पहुंचेगी. वहीं ये ट्रेन दोपहर साढ़े तीन बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: Karnataka Accident: कर्नाटक में दर्दनाक हादसा, 4 महिला समेत 12 लोगों की मौत

हटिया से दिल्ली के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

बता दें कि रेलवे ने त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का फैला लिया है. इस दौरान रेलवे हटिया से दिल्ली के बीच भी विषेश ट्रेन चला रहा है. जिसमें ट्रेन नंबर 08857/08858 हटिया-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर से (शनिवार) चलेगी. ये ट्रेन हटिया से चलकर सुबह 11.50 बजे प्रयागराज में पहुंचेगी. जबकि ट्रेन नंबर 08858 नई दिल्ली से बुधवार (1 नवंबर) को चलेगी. जो सुबह 9.35 बजे प्रयागराज जंक्शन पर पहुंचेगी. यहां ये ट्रेन पांच मिनट ठहरेगी और उसके बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी.