/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/30/iaf-80.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो।
8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना अपनी वर्षगाठ बड़े ही धूमधाम से मनाता है. इसी उपलक्ष्य में इंडियन एयरफोर्स के आगरा एयरबेस ने भारतीय वायुसेना की 87वीं वर्षगांठ से पहले मीडिया को आगरा एयरबेस का भ्रमण कराया. भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि आगरा एयरबेस किस तरह खास है. उसके पास क्या-क्या उपलब्धि है. आइए जानते हैं आगरा एयरबेस की खासियतों के बारे में.
1942 में जापान से लड़ने के लिए अमेरिकी विमान इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल सप्लाई और मेंटेनेंस के लिए आया करते थे. उस वक्त इस एयरबेस का नाम 'आगरा एयरड्रॉप' था. आजादी के बाद पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश में 4 इंटरनेशनल लेवल के एयरबेस की स्थापना कराई. इसमें आगरा एयरबेस चौथे विंग के रूप में था. इसके बाद यहां डेवलपमेंट का काम शुरू हुआ. आज यह एशिया का सबसे विशाल एयरबेस बन चुका है.
यह भी पढ़ें- बागपत में दबंग ने बंटवाए धमकी भरे पोस्टर, प्रधानी न लड़ने की दी चेतावनी
आगरा एयरबेस पर IL-76, AN-32, C-17, C-124 जहाजों का बेड़ा है. यहां विमान पर अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल (अवॉक्स) भी तैनात हैं. इनकी खासियत है कि यह आसमान में 400 किमी दूर तक की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं. पाकिस्तान हो या चीन, भारत से ही इनकी हवाई निगरानी की जा रही है.
आपातकालीन स्थिति में अगर कभी एयरपोर्ट पर खतरा दिखता है तो अब एक्सप्रेस-वे को लड़ाकू विमानों के उतरने लायक बनाया गया है. यदि किसी वजह से युद्ध के दौरान रनवे बंद हो जाए तो ऐसी स्थिति में विमानों को एक्सप्रेस-वे पर उतारा जा सकेगा. ताकि इसमें फ्यूल और हथियार फिर से लोड किए जा सकें. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इसका परीक्षण भी हो चुका है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी का नेता दूसरी पार्टी के टिकट पर लड़ेगा चुनाव, जानिए ऐसा क्यों
आगरा एयरबेस में देश का एकमात्र पैराशूट ट्रेनिंग सेंटर (पीटीएस) है. भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका समेत कई देशों के जवान यहां पर पैराशूट की सहायता से विमान से आसमान में कूदने की ट्रेनिंग लेते हैं. मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने यहां पर पैराट्रूपर बनने की ट्रेनिंग ली थी.
चीफ ट्रेनर विंग कमांडर केवीएस साम्याल ने बताया कि एक साल में करीब 13 हजार जवान यहां ट्रेनिंग के लिए आते हैं. वहीं, सालभर में 50 हजार बार जवान छलांग लगाते हैं. चीफ ट्रेनर विंग कमांडर केवीएस साम्याल बताते हैं कि अब भारतीय जवान 40 हजार फुट की ऊंचाई से विमान से जमीन पर कूद सकते हैं.
यह भी पढ़ें- बीजेपी ने सब्जी बेचने वाले के बेटे को दिया टिकट, यहां से बनाया उम्मीदवार
ये जवान युद्ध के स्थान से 40 किमी दूर विमान से छलांग लगाएंगे. खास बात यह है कि उन्हें रडार नहीं पकड़ सकता है. यही नहीं, रात में इन जवानों को कोई देख भी नहीं सकता है. इनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर, हथियार और जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम होता है.
आगरा एयरबेस पर भारतीय वायुसेना की तैयारियों को दिखाते संवाददाता विनीत दुबे।
यही नहीं आगरा एयरबेस में सुरक्षा की दृष्टि से भी ढेर सारी सुविधाएं हैं. स्टेशन कमांडर के अनुसार आगरा एयरबेस लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है. यहां इंटरनेशल लेवल की ट्रेनिंग जवानों को दी जा रही है. तकनीकी क्षेत्र में भी हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- आगरा एयरबेस पर जहाजों का सबसे बड़ा बेड़ा है
- हर साल 13 हजार जवान लेते हैं पैराशूट की ट्रैनिंग
- हर खतरे से निपटने के लिए तैयार है 'आगरा एयरबेस'
Source : विनीत दुबे