logo-image

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लैंड करेंगे वायुसेना के विमान, IAF जल्द करेगा परीक्षण

सुल्तानपुर (Sultanpur) से गुजर रहे इस एक्सप्रेस-वे के साथ 3,300 मीटर लंबी हवाई पट्टी (Airstrip) का काम पूरा हो चुका है. ये हवाई पट्टी सुल्तानपुर के कूरेभार में बनाई गई है.

Updated on: 24 Jan 2021, 11:33 AM

नई दिल्ली:

राजधानी लखनऊ (Lucknow) को पूर्वी उत्तर प्रदेश (East Uttar Pradesh) से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. 340 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है. सुल्तानपुर (Sultanpur) से गुजर रहे इस एक्सप्रेस-वे के साथ 3,300 मीटर लंबी हवाई पट्टी (Airstrip) का काम पूरा हो चुका है. ये हवाई पट्टी सुल्तानपुर के कूरेभार में बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- 26 जनवरी से पहले दिल्ली में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि कूरेभार के पास बनाई गई इस हवाई पट्टी के बारे में अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस हवाई पट्टी पर किसी भी श्रेणी के विमान लैंड कर सकेंगे. भारतीय वायु सेना जल्द ही इस हवाई पट्टी का परीक्षण करेगी. बता दें कि इससे पहले यमुना एक्सप्रेस-वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भी हवाई पट्टियां बनाई गई हैं, जहां ट्रायल भी किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के लिए अलीबाग जा रहे वरुण धवन की गाड़ी का एक्सीडेंट

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) को मथुरा, आगरा, लखनऊ, आजमगढ़ के रास्ते सीधे गाजीपुर से जोड़ेगी. इस एक्सप्रेस-वे का पश्चिमी छोर लखनऊ का चांद सराय गांव होगा जबकि इसका पूर्वी छोर गाजीपुर का हैदरिया गांव होगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण उत्तर प्रदेश की कंपनी UPEIDA कर रही है, जिसे 22,494 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है.