Advertisment

कोरोना वायरस से जारी है जंग : UP पुलिस ने सीएम कोविड फंड में दिए 20 करोड रुपए

पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बुधवार को अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस विभाग की ओर से 20 करोड़ की धनराशि का चेक प्रदान किया.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
CM Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : News State)

Advertisment

कोरोना वायरस से जंग को कारगर बनाने के लिए 'सीएम कोविड-19 केयर फंड' में लगातार सहायता राशि जारी है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एच.सी. अवस्थी ने अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से उनके फंड में 20 करोड़ रुपये का चेक दिया. पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बुधवार को अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस विभाग की ओर से 20 करोड़ की धनराशि का चेक प्रदान किया. यूपी पुलिस ने अपने एक दिन का वेतन कोरोना से जंग के लिए दान किया है. यह राशि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग मजबूत करने के उद्देश्य से कोविड फंड में जमा होगी.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद : इंदिरापुरम में चिकित्सक कोरोना संक्रमित, पत्नी सहित पूरा परिवार क्वारंटीन

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की पुलिस की इस कदम की तारीफ भी की और कहा कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस की भूमिका काफी सराहनीय रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी की तरफ से कोविड केयर फंड के लिए 20 करोड़ से अधिक की धनराशि प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रदान की गई है.

उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएसी के हमारे जवान अभी कोरोना वायरस के खिलाफ जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वह काफी सराहनीय है. योगी ने आगे कहा कि 21 दिनों के लॉकडाउन तक इन लोगों ने भोजन और अन्य सहायता का काम किया. इससे पुलिस की एक नई छवि बनी है."

गाजियाबाद : इंदिरापुरम में चिकित्सक कोरोना संक्रमित, पत्नी सहित पूरा परिवार क्वारंटीन

Source : News State

covid-19 corona yogi UP
Advertisment
Advertisment
Advertisment