logo-image

यूपी: नोएडा, लखनऊ, मैनपुरी में IAS अधिकारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग ने यूपी के ब्यूरोक्रेट्स के जगहों पर छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक यूपी में 15 से ज़्यादा जगहों पर आयकर विभाग ने छापा मारे गए हैं।

Updated on: 24 May 2017, 12:35 PM

नई दिल्ली:

आयकर विभाग ने यूपी के ब्यूरोक्रेट्स के जगहों पर छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक यूपी में 15 से ज़्यादा जगहों पर आयकर विभाग ने छापा मारे गए हैं।

आयकर विभाग ने यह कार्रवाई आय छुपाने के शक के चलते की है। कार्रवाई में यूपी के दो आईएएस अधिकारियों, एक पीसीएस अधिकारी और पांच सरकारी बाबुओं के खिलाफ आयकर विभाग ने छापा मारा है।

इनमें गाजियाबाद के पूर्व डीएम विमल शर्मा, बागपत के पूर्व डीएम हरिनाथ तिवारी और मेरठ की आरटीओ ममता शर्मा पर छापा मारा गया है। बता दें कि फिलहाल विमल शर्मा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में एडीशनल सीईओ है जबकि हरिनाथ तिवारी यूपी के हेल्थ विभाग में निदेशक है। 

आयकर विभाग ने दिल्ली नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, बागपत मैनपुरी आदि जगहों पर छापे मारे हैं।

(नोट- मामले से जुड़ी और जानकारियां मिलनी बाकी हैं।) 

CBI ने इनकम टैक्स कमिश्नर को किया गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपये सीज

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें