logo-image

आयकर विभाग ने आवास विकास को भेजा 2.5 अरब का नोटिस, बैंक खाता सीज

टैक्स चोरी के मामले को लेकर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने आवास विकास को 2.5 अरब रुपये का नोटिस भेजा है.

Updated on: 09 Dec 2019, 02:48 PM

लखनऊ:

टैक्स चोरी के मामले को लेकर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने आवास विकास को 2.5 अरब रुपये का नोटिस भेजा है. इसके साथ ही आवास विकास का बैंक खाता भी सीज कर दिया गया है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मची हुई है. आयकर विभाग द्वारा यह आवास विकास के खिलाफ की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

आवास विकास के बैंक खातों की आयकर विभाग कुछ समय सेस जांच कर रहा था. आयकर विभाग को जांच में कई गड़बड़ियां देखने को मिली. विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए आवास विकास के बैंक खातों को सीज कर दिया गया. आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को इस मामले में कई अधिकारियों के शामिल होने के भी सबूत मिले  हैं. टैक्स चोरी के मामले को लेकर इस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है. बताया जा रहा है कि अभी इस मामले में कुछ और लोगों का नाम सामने आ सकता है.