/newsnation/media/media_files/2024/10/22/XpZeESCzCcpBtylzTh4r.jpg)
मॉडल ने खुद से 15 साल बड़े अधिकारी से रचाई शादी
UP News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मॉडल ने पहले खुद से 15 साल बड़े अधिकारी से शादी की और फिर उससे तलाक ले लिया. तलाक लेने के बाद करियर बनाने के लिए लड़की यूपी से दिल्ली आ गई. कुछ समय दिल्ली में रहने के बाद वह फिर से एक्स हस्बैंड के पास चली गई और उसी के साथ रहने लगी.
पूर्व पति के पास आकर दे दी जान
वहीं, जब एक दिन एक्स हस्बैंड काम से वापस आया तो उसने कमरे में युवती का शव फंदे से लटका हुआ देखा, जिसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद अधिकारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
2 साल पहले हुआ था तलाक
घटना पर अधिकारी का कहना है कि मृतका मॉडलिंग से जुड़ी हुई थी, लेकिन पिछले कुछ समय से वह डिप्रेशन में थी. जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहती थी. शायद इसी वजह से उसने सुसाइड किया हो. बता दें कि अधिकारी संदीप कुमार फिलहाल सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत इटवा में तैनात हैं. उनकी पूर्व पत्नी अंशी सोनी पिछले कुछ समय से उनके साथ ही आकर रहती थी. अंशी का जन्म 1997 में हुआ था.
यह भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में घुटने लगा दम, कई इलाकों में AQI पहुंचा 300 के पार
डिप्रेशन से जूझ रही थी अंशी
वहीं, संदीप कुमार 1982 में जन्मे हैं. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. 2017 में अपने परिवार के खिलाफ जाकर अंशी ने संदीप से शादी कर ली. वहीं, दोनों ने शादी के करीब 5 साल बाद 2022 में तलाक ले लिया. 2022 के बाद अंशी अपना करियर बनाने के लिए यूपी से दिल्ली आ गई. जहां उसने मॉडलिंग भी की.
15 साल बड़े अधिकारी से रचाई थी शादी
वहीं, पिछले कुछ महीने से वह एक बार फिर से संदीप के पास चली गई और उसी के साथ रहने लगी. रोज की तरह संदीप सुबह ऑफिस के लिए निकल गया और शाम में जब वह घर आया तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. जिसके बाद वह घंर के अंदर घुसा तो अंशी का शव फंदे से लटका हुआ देखा. जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना पर संदीप ने कहा कि दो साल पहले ही दोनों के बीच तलाक हो गया था. अंशी उसके पास घूमने-फिरने आई थी ताकि वह डिप्रेशन से बाहर निकल सके. बता दें कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने डिप्रेशन के बारे में लिखा है.