UP: पुलिस को देख अभियुक्त ने पत्नी समेत खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

फिलहाल आग से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के ढोंगरी गांव की है.

फिलहाल आग से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के ढोंगरी गांव की है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
UP: पुलिस को देख अभियुक्त ने पत्नी समेत खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दिल दहला देने वाला सामने आया है, जहां एक अभियुक्त ने पुलिसकर्मियों को देखकर अपनी पत्नी समेत खुद को आग लगा ली. जिसकी वजह से दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए हैं. अभियुक्त को बचाने के दौरान तीन पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से झुलसे हैं. फिलहाल आग से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के ढोंगरी गांव की है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः उत्कल एक्सप्रेस में बम की सूचना, सहारनपुर में ट्रेन को रोका गया, छानबीन जारी

मिली जानकारी के मुताबिक, हंडिया थाना क्षेत्र के ढोंगरी गांव में पुलिस एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए गई थी. जैसे ही पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, उनको देखकर अभियुक्त ने खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिया. इसके बाद उसने कमरे में अपनी पत्नी और खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली.

यह भी पढ़ेंः नोएडा में संयुक्त सचिव के बेटे को बदमाशों ने किया अगवा, मारपीट कर लूटा सामान

आग लगने से दोनों बुरी तरह से झुलस गए. बचाने आए तीन पुलिसकर्मी भी चपेट में आ गए. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह व्यक्ति किस मामले में आरोपी थी.

Source : मानवेंद्र सिंह

Crime news up-police Prayagraj
      
Advertisment