Advertisment

‘हेलमेट’ नहीं पहनने पर कटा बस चालक का चालान, हैरत में पड़े लोग

आप भी हैरत में पड़ सकते हैं कि क्या कोई रोडवेज की बस का इसलिए चालान किया जा सकता है कि ड्राइवर ने हेलमेट ना पहना हो.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
‘हेलमेट’ नहीं पहनने पर कटा बस चालक का चालान, हैरत में पड़े लोग

फाइल फोटो

Advertisment

आप भी हैरत में पड़ सकते हैं कि क्या कोई बस का इसलिए चालान किया जा सकता है कि ड्राइवर ने हेलमेट ना पहना हो. लेकिन हकीकत में ऐसा हुआ है.दिल्ली से सटे नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने एक निजी बस के ड्राइवर का हेलमेट पहन कर गाड़ी नहीं चलाने की वजह से कथित रूप से 500 रुपये का चालान काट दिया.

यह भी पढ़ेंः चचा शिवपाल के लिए सपा के दरवाजे खुले, अखिलेश ने दिया बड़ा बयान

निजी बस के मालिक ने दावा किया कि हेलमेट पहन कर गाड़ी नहीं चलाने की वजह से कथित रूप से 500 रुपये का चालान किया गया है. उसने कहा कि 11 सितंबर को ऑनलाइन चालान किया गया था और शुक्रवार को उनके एक कर्मी ने इसे देखा. बस मालिक ने कहा कि परिवहन विभाग के ऐसे काम करने के तरीके से सवाल खड़े होते हैं और लोगों को प्रतिदिन जारी होने वाले अन्य सैकड़ों चालान की प्रामाणिकता को लेकर भी संदेह पैदा होता है.

बस मालिक ने कहा कि मैं शनिवार को संबंधित अधिकारियों के समक्ष मामला रखूंगा और अगर जरूरत पड़ी तो अदालत जाऊंगा. वहीं इस मामले पर अधिकारियों ने कहा कि मामले को देखा जा रहा है और कोई गलती हुई है तो उसे सुधारा जाएगा. अधिकारी ने कहा कि चालान परिवहन विभाग ने जारी किया है न कि नोएडा की यातायात पुलिस ने.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में अपने काम पर निकले एक शख्स रहस्यमय तरीके से गायब, पुलिस के हाथ खाली

बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद में यातायात पुलिस ने एक सरकारी बस का चालान किया, वह भी हेलमेट के अभाव में. चालान शीट पर 500 रुपये का जुर्माना किया गया और यह दर्शाया गया कि बस चालक बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चला रहा था. इतना ही नहीं इस चालान की नोटिस यूपीएसआरटीसी के जनरल मैनेजर और रीजनल मैनेजर गोरखपुर को भेज दी गई. चालान हुई बस निचलौल डिपो की थी, जिसका नंबर UP 53 DT 5460 है.

Source : डालचंद

Motor Vehicles Amendment Bill 2019 New Traffic Rulles New Traffic Fine Noida Uttar Pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment