UP News: इस थैरेपी से बन जाएंगे बूढ़े से जवान, बंटी-बबली बन पति-पत्नी ने ठगे 35 करोड़

UP Crime: कानपुर से फिल्मी स्टाइल में एक कपल ने लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए. दोनों पति-पत्नी यह दावा करते थे कि बूढ़े इंसान को जवान बना देंगे.

UP Crime: कानपुर से फिल्मी स्टाइल में एक कपल ने लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए. दोनों पति-पत्नी यह दावा करते थे कि बूढ़े इंसान को जवान बना देंगे.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
up couple

UP Crime: कानपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक जोड़े ने फिल्मी स्टाइल में बंटी-बबली बन कई लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए. दोनों पति-पत्नी दावा करते थे कि वह बूढ़े इंसान को जवान बना देंगे. वहीं, इस ठगी का शिकार होने के बाद लोग पुलिस थाने पहुंचे हैं और दोनों पति-पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, शिकायत मिलने के बाद कानपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही दोनों पति-पत्नी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है.

बंटी-बबली बन पति-पत्नी ने ठगे 35 करोड़

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र में किराए के घर में रहते थे. यहीं दोनों रिवाइवल वर्ल्ड नाम से एक सेंटर चला रहे थे और बुजुर्गों को जवान बनाने की थैरेपी देते थे. थैरेपी में लंबा समय लगने की बात कहकर यह लोगों से लगातार पैसे वसूलते रहते थे. साथ ही नई-नई स्कीम भी देते हैं. अगर कोई कस्टमर किसी नए कस्टमर को इस थैरेपी से जोड़ता था तो उसे फ्री में थैरेपी और गिफ्ट्स दिए जा रहे थे. इसे देखकर कई लोगों ने नए लोगों को इससे जोड़ा और ऐसे करके दोनों पति-पत्नी ने करीब 35 करोड़ रुपये की ठगी की और सेंटर बंद कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में साईं की प्रतिमा हटाने वाले अजय शर्मा की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन, लगाए आरोप

लोगों को बूढ़े से जवान बनाने का करते थे दावा

अब तक दोनों पति-पत्नी का कुछ भी पता हीं चला है. पुलिस को शक है कि दोनों पति-पत्नी विदेश भाग चुके हैं. पत्नी की पहचान रश्मि दुबे और पति की राजीव के रूप में हुई है. शिकायतकर्ता रेनू सिंह चंदेल ने कहा कि उनसे रश्मि दुबे और राजीव नाम के पति-पत्नी ने संपर्क किया था और ऑक्सीजन थैरेपी के बारे में जानकारी दी थी.

पति-पत्नी की तलाश में जुटी पुलिस

रेनू चंदेल से दो बार थैरेपी के नाम पर चेक लिए गए थे. दोनों पति-पत्नी यह दावा करते थे कि वह यह मशीन 25 करोड़ में इजराइल से लेकर आए हैं और इस मशीन से बूढ़े लोगों को जवान बना दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस दोनों पति-पत्नी को तलाश रही है. अब तक दोनों में से किसी का कुछ पता नहीं चला है.

hindi news UP News UP crime up Bunty Bubbli couple
Advertisment