PM मोदी के अमेठी दौरे से पहले रायबरेली में लगे प्रियंका गांधी विरोधी होर्डिंग्स

रायबरेली में बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ होर्डिग्स लगाई. कांग्रेस संयोजक सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में लगे होर्डिंग में कहा गया है कि प्रियंका गांधी आगामी चुनावों में नाकाम साबित होंगी.

रायबरेली में बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ होर्डिग्स लगाई. कांग्रेस संयोजक सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में लगे होर्डिंग में कहा गया है कि प्रियंका गांधी आगामी चुनावों में नाकाम साबित होंगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
PM मोदी के अमेठी दौरे से पहले रायबरेली में लगे प्रियंका गांधी विरोधी होर्डिंग्स

Priyanka Gandhi (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे और साथ ही यहां की जनता को कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. अमेठी को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है ऐसें में ये भी कहा जा रहा है कि पीएम इस रैली से कांग्रेस के वोट बैंक को साधने की जद्दोजहद भी करेंगे. लेकिन अमेठी में मोदी की रैली से पहले ही कांग्रेस-बीजेपी के बीच घमासान देखने को मिला. रायबरेली में बीजेपी समर्थकों ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ होर्डिग्स लगाई. कांग्रेस संयोजक सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में लगे होर्डिंग में कहा गया है कि प्रियंका गांधी आगामी चुनावों में नाकाम साबित होंगी.

Advertisment

रायबरेली के कैनाल रोड पर अपने को मोदी योगी समर्थक बताने वाले अरूण सिंह द्वारा लगायी गयी होर्डिंग में कहा कि 'टूट जायेगा डंका, फुस्स हो जायेंगी प्रियंका'. होर्डिंग में सिंह ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है. इस होर्डिंग के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त गुस्सा है और उन्होंने इस होर्डिंग को तुरंत हटाये जाने की मांग की है.

और पढ़ें: आज राहुल के गढ़ में PM मोदी करेंगे कई घोषणाएं, अमेठी पहुंचने वाले बनेंगे तीसरे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि 'इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी महिला विरोधी है और वह गांधी परिवार की बेइज्जती का कोई मौका नही छोड़ती है.'

गौरतलब है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के गढ़ अमेठी आ रहे है वह जनसभा को संबोधित करेंगे और विकास योजनाओं की शुरूआत करेंगे. अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का चुनाव क्षेत्र है जबकि रायबरेली कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का चुनाव क्षेत्र और दोनों अगल बगल ही स्थित है.

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

congress General Election 2019 BJP Prime Minister Narendra Modi Uttar Pradesh priyanka-gandhi
Advertisment