उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा में तबलीगी जमात से जुड़े 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इन जमातियों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आरोप है. जिसको लेकर ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की रबूपुरा थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह सभी जमाती झारखंड के रहने वाले हैं. गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की तेजी से बढ़ती संख्या के लिए तबलीगी जमात को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: मजदूरों की आमद देख सरकार ने कसी कमर, 15 से 20 लाख लोगों के लिए बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जमातियों को दोषी माना और कहा कि कोरोना वायरस को छुपाने वाले जमातियों पर एक्शन होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि जिन तबलीगी जमात के लोगों ने बीमारी छुपाई, उन पर हम एक्शन लेंगे. जमातियों ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले छिपाए, जिसके कारण यह तेजी से फैला. योगी ने कहा कि तबलीगी जमात के लोगों ने जो काम किया, वह आश्चर्यचकित करने वाला था.
यह भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना योद्धाओं पर फूल बरसाने पर उठाए सवाल, आरोग्य सेतु एप को लेकर कही यह बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी को बीमारी हो जाती है तो उसका इलाज किया जा सकता है, लेकिन बीमारी को छिपाकर अन्य लोगों में संक्रमण फैलाना, यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी को बीमारी होना कोई अपराध नहीं है, लेकिन तबलीगी जमात के लोगों ने बीमारी को छुपाने का काम किया. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में जमातियों को पकड़ा गया है और उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है.
यह वीडियो देखें: