उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पुलिस जहां एनकाउंटर कर बदमाशों के प्रदेश छोड़ने का दावा कर रही है. वहीं सीएम सिटी गोरखपुर में बेखौफ बदमाशों का इकबाल किस तरह बुलंद है, इसका अंदाजा देर शाम हुई इस घटना से लगाया जा सकता है. जहां बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया. हमले में एक युवक सीने और पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. तो वहीं दूसरे के सिर पर भारी चीज से प्रहार कर उसे भी बदमाशों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है. दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंः बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद रवि किशन, विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
गोरखपुर के कैंट इलाके के नंदानगर क्रासिंग के पास रात 8.30 बजे के करीब बदमाशों ने इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया है. सीओ कैंट रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि कैंट इलाके के नंदानगर क्रासिंग के पास इस घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की दो युवकों पर बदमाशों ने हमला किया है.
यह भी पढ़ेंः UP में किशोरी की हत्या के बाद फोड़ दी गई आंख, रेप की आशंका
सीओ रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि दोनों सगे भाई हैं. एक का नाम राहुल और दूसरे का नाम रोहित है. राहुल की उम्र 23 और रोहित की उम्र 20 साल बताई जा रही है. दोनों को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद घरवालों से घटना के कारणों के बारे में पता कर रही है. उन्होंने बताया कि किन बदमाशों ने दोनों के ऊपर हमला किया है और उसका कारण क्या है ये पता करने की कोशिश की जा रही है.
यह वीडियो देखेंः