उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहा एक महिला ने वैवाहिक विवाद के बाद अपने तीन बच्चों के साथ केन नहर में छलांग लगा दी. घंटों की तलाश के बाद शनिवार शाम चारों के शव एक साथ बंधी हुई हालत में बरामद किए गए. जानकारी के मुताबिक, पत्नी अपने पति के साथ कहासुनी हो गई है, जिसके कारण महिला गुस्से में आकर ये कदम उठा और तीन बच्चों के साथ नहर में कूद गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक, मृतका का नाम रीना है, जो रिसौरा गांव की रहने वाली थी. शनिवार सुबह पति से झगड़ने के बाद वह अपने बच्चों के साथ घर से लापता हो गई. परिवार और पुलिस ने तलाश शुरू की तो गांव से करीब एक किलोमीटर दूर केन नहर के किनारे रीना की चूड़ियां और बच्चों के कपड़े मिले. मामले की गंभीरता को देखते हुए नहर का पानी रोका गया और स्थानीय गोताखोरों व पुलिस टीमों ने जाल डालकर खोजबीन शुरू की.
पति को लिया हिरासत में
दोपहर करीब चार बजे रीना और उसके तीनों बच्चों के शव नहर से निकाले गए. पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि चारों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं. मृतका के पति अखिलेश आर्ख को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के नागौर में पति ने दिखाई दरिंदगी, पत्नी को बाइक से बांधकर घसीटा
ये भी पढ़ें- पहले गलत जगह छुआ, फिर जमीन पर गिरा दिया...मनचले से परेशान 11वीं की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम