ताज नगरी आगरा (Agra) में नागला बिहारी के पास तीन बच्चे यमुना में डूब गए, जिनमें से दो बच्चों के शवों निकाल लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है. मृतकों की पहचान सनी और छुट्टन के रूप में हुई है और लापता बच्चे का नाम भानू हैं.
यह भी पढ़ें- UP/UK Breaking News Live: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहिए न्यूज स्टेट के साथ
एत्माद्दौला पुलिस के मुताबिक, 11 से 14 साल उम्र के छह बच्चे तैरने के लिए नदी में गए थे. उनमें से तीन गहरे पानी में चले गए और एक भंवर में फंस गए. अन्य तीन बच्चों ने उन्हें खींचने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें- Fani Cyclone के असर से यूपी के पू्र्वांचल में भी बिगड़ा मौसम, 4 लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए पुलिस को फोन किया. पीएसी के विशेषज्ञ गोताखोर सिर्फ दो शव ही निकाल सके. अंधेरा होने के कारण खोजी अभियान बंद कर दिया गया.
यह वीडियो देखें-
Source : IANS