दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सुधरे हालात, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्थिति में सुधार हुआ है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्थिति में सुधार हुआ है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Corona Hospital

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्थिति में सुधार हुआ है. गाजियाबाद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने News State से बातचीत में कहा कि गाजियाबाद (Ghaziabad)  में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है. उन्होंने बताया कि कई मरीज ठीक होकर अपने अपने घर भेजे गए हैं. गाजियाबाद में अब सिर्फ 26 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने योगी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- कोरोना संक्रमण संबंधी आंकड़े छिपा रही है

प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने कहा कि थोड़ी सी कमी अगर बची है तो वह यह है कि लोग अभी भी पार्कों में घूम रहे हैं, जोकि दुखद और चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि जो जगह हॉटस्पॉट चिन्हित की गई हैं, कुछ जगहों पर लोग बाग घरों के बाहर घूम रहे हैं. एक साथ घर के बाहर लोग घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि वहां पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी.

नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हो सकता है कि घरों के दरवाजों के आगे फटे लगाकर सील भी करना पड़े. लेकिन मुझे उम्मीद है कि ऐसी परिस्थिति नहीं आएगी. लोग इस बात को समझेंगे. यह उनके हित के लिए है और देश के हित के लिए हैं.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में नर्मदा नदी का पानी हुआ A ग्रेड, सामने आए चौकाने वाले नतीजे

उन्होंने कहा कि लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. सुधीर गर्ग ने कहा, 'मुझे लगता है कि आने वाले दो-तीन दिन में अगर मरीजो में कमी आई तो गाजियाबाद रेड जोन से ऑरेंज में आ जाएगा. जिसके बाद हमारा जनजीवन फिर सामान्य की तरफ चल पड़ेगा. जो एक अंतरराष्ट्रीय आपदा है, उससे हम बाहर निकल जाएंगे.'

यह वीडियो देखें: 

corona-virus Uttar Pradesh ghaziabad
Advertisment