न्यूज स्टेट की खबर का असर, फतेहपुर लाठीचार्ज मामले में सस्पेंड हुए एसपी और किशनपुर एसओ

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फतेहपुर में किशनपुर पुलिस स्टेशन के एसओ और एसीपी को सस्पेंड कर दिया।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फतेहपुर में किशनपुर पुलिस स्टेशन के एसओ और एसीपी को सस्पेंड कर दिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
न्यूज स्टेट की खबर का असर, फतेहपुर लाठीचार्ज मामले में  सस्पेंड हुए एसपी और किशनपुर एसओ

lathicharge

एटीएम पर लग रही लंबी कतारो में लगे लोगो पर लाठियां बरसाने का एक्सक्लूसिव विडियो न्यूज स्टेट पर चलाने के बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फतेहपुर में किशनपुर पुलिस स्टेशन के एसओ और एसीपी को सस्पेंड कर दिया।

Advertisment


नोटबंदी के बाद बैंक और ATM से पैसे निकालने के लिए लोग लंबी-लंबी कतारों में लग रहें हैं। फतेहपुर में भी लोग पैसे निकालने के लिए लाइन में लगे थे। तभी उन पर एक पुलिस वाला डंडे बरसाने लगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे पुलिसकर्मी ताबड़तोड़ लाठिया बरसा रहा है।

फतेहपुर के अलावा संभल में भी पुलिस वालों ने बैंक की लाइन में लगे लोगों पर लाटिया चलाई। ऐसे समय में जब लोग पैसे निकालने में मस्सकत कर रहें है और बैंको में भीड़ से परेशान है पुलिस वालों का ऐसा व्यवहार उन्हें और परेशान करने वाला है।

नोटबंदी के 13 दिन बाद भी लोग लगातार लाइनों में लग रहें है। लोगों को अब भी कई जगहों पर पैसे निकालने में मशक्कत  करना पड़ रहा है।

Akhilesh Yadav lathicharge
      
Advertisment