अवैध सेक्स क्लीनिक पर पुलिस ने मारा छापा, इंडिया में बैन 20 दवाइयां मिलीं

उत्तर प्रदेश के मेरठ के बेगम पुल स्थित अवैध सेक्स क्लीनिक पर पुलिस विभाग और यूनीनी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.

उत्तर प्रदेश के मेरठ के बेगम पुल स्थित अवैध सेक्स क्लीनिक पर पुलिस विभाग और यूनीनी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
अवैध सेक्स क्लीनिक पर पुलिस ने मारा छापा, इंडिया में बैन 20 दवाइयां मिलीं

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मेरठ के बेगम पुल स्थित अवैध सेक्स क्लीनिक पर पुलिस विभाग और यूनीनी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को लगभग 20 ज्यादा ऐसी दवाइयां मिली हैं जो पूरी तरह से प्रतिबंधित है. रेड के दौरान जब उनसे मेडिकल प्रैक्टिस से जुड़ा सर्टिफिकेट मांगा गया तो ये लोग किसी भी तरह का सर्टिफिकेट नहीं दिखा सके.

Advertisment

यह भी पढ़ें- आगरा: प्रेमिका ने प्रेमी को पहले पिलाई शराब, फिर गला रेत कर हत्या कर दी

इन लोगों के पास न तो को सर्टिफिकेट था और न ही डिग्री थी. मामला मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बेगम पुल का है. क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी अतुल का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि बेगम पुल पर अवैध आयुर्वेदिक सेक्स क्लीनिक चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी के साथ इस सेंटर पर छापेमारी की.

यह भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण को लेकर UP के BJP विधायक ने PM Modi को लिखा पत्र, कर डाली ये मांग

यहां एक व्यक्ति बैठा मिला जो खुद को डॉक्टर बता रहा था. इसके पास किसी भी तरह की कोई भी डिग्री नहीं थी और न ही उसके पास कोई सर्टिफिकेट था. छापेमारी करने वाली टीम ने मौके से 20 से ज्यादा दवाइयों के सैंपल जब्त कर लिए. जांच टीम के द्वारा नोटिस जारी किया गया है. इस क्लीनिक के द्वारा लगाए गए विज्ञापनों पर भी कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि मेरठ में ऐसे बहुत से फर्जी क्लीनिक चल रहे हैं जो लोगों के इलाज का दावा करते हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hindi news up-police meerut news
Advertisment