IIT Student Suicuide Or Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिन आईआईटी की तैयारी कर रहे एक छात्र का शव हॉस्टल में फंदे से लटका हुआ मिला. यह घटना अपने साथ कई सवाल खड़े कर रही है. आखिर छात्र ने आत्महत्या क्यों की और यह वाकई में आत्महत्या है या फिर हत्या? घटना के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है.
आईआईटी छात्र का फंदे से लटका मिला शव
बिहार के चंपारण के रहने वाले 17 साल के अनमोल को बहुत उम्मीदों के साथ परिवार ने आईआईटी की तैयारी करने के लिए घर से बाहर भेजा था. शायद ही उन्होंने कभी कल्पना भी की होगी कि जिस लाडले बेटे को बाहर पढ़ने भेज रहे हैं. अब वह कभी घर नहीं आएगा बल्कि उसकी लाश घर आएगी.
यह भी पढ़ें- संभल के बाद बदायूं में जामा मस्जिद को लेकर विवाद, 10 दिसंबर को होगी कोर्ट में सुनवाई
बहन ने कहा- सुसाइट नोट से नहीं मिलती हैंडराइटिंग
पुलिस इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है कि आखिर यह पढ़ाई का प्रेशर था या फिर कोई अन्य मामला. इस बीच अनमोल की फूफेरी बहन जो चौक में रहती है, उसने मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. रागिनी शर्मा ने बताया कि उसकी अनमोल से बात होती रहती थी. ऐसा कभी नहीं लगा कि वह प्रेशर में है. हां, वह आईआईटी की तैयारी नहीं करना चाहता था लेकिन वह आत्महत्या नहीं कर सकता है. अनमोल के कमरे से जो सुसाइट नोट मिला है. रागिनी ने उसे लेकर कहा कि सुसाइड नोट में जो हैंराइटिंग है, वह अनमोल की नहीं है. पुलिस अनमोल के राइटिंग की जांच भी कर रही है.
हर एंगल से मामले की जांच कर रही है पुलिस
वहीं, घटना पर अनमोल के रूममेट ने कहा कि वह एक दिन पहले ही अपने घर सुल्तानपुर के लिए निकल गया था. उसके बाद अगले दिन सुबह जब उसने अनमोल को कॉल किया तो उसने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद उसके रूममेट ने दूसरे कमरे में रहने वाले साथियों को कॉल किया. उन्होंने बहुत देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अनमोल ने गेट नहीं खोला. आखिरकार, जब छात्रों ने खिड़की से देखा तो अनमोल का शव फंदे से लटका हुआ मिला. यह देखकर छात्रों ने दरवाजा तोड़वाया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.