विदेशी छात्रा के उत्पीड़न पर आईआईटी-कानपुर के प्रोफेसर जबरन रिटायर

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के एक वरिष्ठ प्रोफेसर को जबरन सेवानिवृत्ति दी जाएगी. प्रोफेसर विदेशी छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के एक वरिष्ठ प्रोफेसर को जबरन सेवानिवृत्ति दी जाएगी. प्रोफेसर विदेशी छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
विदेशी छात्रा के उत्पीड़न पर आईआईटी-कानपुर के प्रोफेसर जबरन रिटायर

विदेशी छात्रा के उत्पीड़न पर आईआईटी-कानपुर के प्रोफेसर जबरन रिटायर( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के एक वरिष्ठ प्रोफेसर को जबरन सेवानिवृत्ति दी जाएगी. प्रोफेसर विदेशी छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हैं. इसका निर्णय स सप्ताह हुई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में लिया गया. आईआईटी-कानपुर के इतिहास में यह पहली बार है कि इस तरह का फैसला लिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अयोध्या में जल्द होगा मंदिर निर्माण : योगी आदित्यनाथ

सूत्रों के अनुसार, यह घटना इस साल सितंबर में हुई, जब विदेशी छात्रा ने शिकायत की कि सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर ने उसका यौन उत्पीड़न किया है. आईआईटी प्रशासन ने शुरू में इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की और एक हफ्ते तक कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़िता ने अपनी शिकायत महिला सेल में और अपने दूतावास में भी की. दूतावास के हस्तक्षेप के बाद आईआईटी अधिकारी ने जांच शुरू की. दूसरे विदेशी छात्रों, संकाय सदस्यों व कर्मचारियों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई. विभिन्न स्तरों पर तीन महीने की लंबी पूछताछ के बाद रिपोर्ट ने आरोपी प्रोफेसर को दोषी ठहराया.

यह भी पढ़ेंः BJP का प्रियंका गांधी पर हमला, कहा हिंदुत्‍व को बदनाम कर रहीं प्रियंका 

एक वरिष्ठ संकाय सदस्य ने कहा, "बोर्ड ने फैसला किया कि आरोपी प्रोफेसर को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जानी चाहिए, जिससे कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में नहीं हों. सेवानिवृत्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है." आईआईटी प्रशासन ने इस मामले पर किसी तरह का बयान जारी नहीं किया है.

Source : IANS

sexual harassment IIT Kanpur Foreign Student
      
Advertisment