आजम खान ने कहा, आरक्षण विधेयक से मुसलमानों को लाभ नहीं मिला तो इसका कोई मतलब नहीं

सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले पर समाजवादी पार्टी के नेता और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने कहा, ये 5 राज्यो में हार के बाद का फैसला है.

सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले पर समाजवादी पार्टी के नेता और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने कहा, ये 5 राज्यो में हार के बाद का फैसला है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
आजम खान ने कहा, आरक्षण विधेयक से मुसलमानों को लाभ नहीं मिला तो इसका कोई मतलब नहीं

आजम खान (फाइल फोटो)

सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले पर समाजवादी पार्टी के नेता और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने कहा, ये 5 राज्यो में हार के बाद का फैसला है. इसमे जानना ये है कि इस 10% आरक्षण में आर्थिक रूप पिछड़े सवर्ण मुसलमानों को कितना मिलेगा. आज़म खान ने 10% में 5% आरक्षण मुसलमानों को देने की मांग की. उन्‍होंने कहा, मुसलमानों के पास 5 ग़ज़ जमीन भी नहीं है, इसलिए उनका हक अधिक बनता है.

Advertisment

LOKSABHA LIVE : सभी धर्मों के सवर्णों को आरक्षण के लिए मोदी सरकार ने पेश किया बिल, 2 बजे होगी चर्चा

आज़म खान ने कहा, अगर इस संवैधनिक बदलाव में देश की दूसरी बड़ी आबादी के बारे में विचार नहीं हो रहा है तो इस आरक्षण विधेयक का कोई मतलब नहीं है. चुनाव के वक्‍त एक बार फिर सरकार की ओर से कम्‍युनल कार्ड खेला जा रहा है.

यह भी पढ़ें : आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की राह काफी मुश्किल, जानें कब-कब हुआ है खारिज

आज़म खान ने कहा, ये कोई मास्‍टरस्‍ट्रोक नहीं है. हमारी मांग है कि विधेयक में हमारे लिए भी प्रावधान दिया जाए और हमें भी 5% दिया जाए. आज़म खान ने कहा कि अगर आरक्षण देना ही था तो शुरू में देते, अब तो वक्त गुज़र गया. हमे भी आरक्षण दिया जाए. हमारी हालात वंचितों से भी बदतर है. हमें वंचितों की कैटागरी में रख दिया जाए.

Source : News Nation Bureau

muslim reservation Musalman Quota to upper caste Reservation to upper caste
Advertisment