UP : IAS अफसरों का तबादला, कानपुर की DM नेहा शर्मा भी हटाई गईं, देखें List

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इस ट्रांसफर में कानपुर की डीएम नेहा शर्मा का भी नाम शामिल हैं. नेहा शर्मा को निदेशक, स्थानीय निकाय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इस ट्रांसफर में कानपुर की डीएम नेहा शर्मा का भी नाम शामिल हैं. नेहा शर्मा को निदेशक, स्थानीय निकाय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
cm yogi

CM योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इस ट्रांसफर में कानपुर की डीएम नेहा शर्मा का भी नाम शामिल हैं. नेहा शर्मा को निदेशक, स्थानीय निकाय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विशाख जी डीएम कानपुर नगर बनाए गए. वहीं, यूपी राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें उद्योग विभाग का कार्यभार सौंपा गया है. सूर्य पाल गंगवार लखनऊ के नए डीएम बनाए गए हैं. 

Advertisment

यूपी में 21 IAS अफसरों के तबादले

  • लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश उद्योग विभाग भेजे गए.
  • सूर्य पाल गंगवार लखनऊ के नए डीएम बने.
  • इंद्र विक्रम सिंह डीएम अलीगढ़ बने.
  • विशाख जी डीएम कानपुर नगर बनाए गए.
  • कृष्णा कुरुणेश डीएम गोरखपुर बने.
  • विजय किरण आनंद डीजी शिक्षा विभाग भेजे गए. 
  • अनामिका सिंह, सचिव, महिला कल्याण बनीं.
  • भवानी सिंह खगरौत एमडी मध्यांचल विविनि,
  • अनुपम शुक्ला डायरेक्टर नेडा बनाए गए.
  • सेल्वा कुमारी जे कमिश्नर बरेली मंडल.
  • सौम्या अग्रवाल डीएम बलिया बनीं.
  • प्रियंका निरंजन डीएम बस्ती नियुक्त की गईं.
  • चांदनी सिंह डीएम जालौन बनीं.
  • अवनीश राय डीएम इटावा बनाए गए.
  • रवि रंजन डीएम फिरोजाबाद बनाए गए.
  • श्रुति सिंह डीजी मेडिकल एजुकेशन.
  • नेहा शर्मा निदेशक स्थानीय निकाय बनीं. 
  • शकुंतला गौतम श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश बनीं.
  • आर रमेश कुमार प्रमुख सचिव रेशम विभाग बने.
  • डीएम गाजियाबाद को वीसी पद का भी चार्ज मिला.
  • गाजियाबाद प्राधिकरण के वीसी का अतिरिक्त चार्ज.

Source : News Nation Bureau

Kanpur DM Neha Sharma Yogi Adityanath Kanpur Violence up-police Up government IAS transfers
Advertisment