अमर सिंह ने कहा- पहले बाप ने फिर बेटे ने समाजवादी पार्टी से निकाला, दोबारा नहीं जाऊंगा

समाजवादी पार्टी (सपा) से निकाले गए अमर सिंह ने कहा कि वो पार्टी में दोबारा वापस नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक पिता ने निकाला और दूसरी बार बेटे ने उन्हें पार्टी से निकाला है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमर सिंह ने कहा- पहले बाप ने फिर बेटे ने समाजवादी पार्टी से निकाला, दोबारा नहीं जाऊंगा

समाजवादी पार्टी (सपा) से निकाले गए अमर सिंह ने कहा कि वो पार्टी में दोबारा वापस नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक पिता ने निकाला और दूसरी बार बेटे ने उन्हें पार्टी से निकाला है।

Advertisment

विंध्याचल में नवमी के अवसर पर 'मां विंध्यवासिनी' के दर्शन करने आए अमर सिंह ने कहा, 'सपा का विभाजन अब पूरा हो गया है.... इसे बचाने के लिए अब कोई राजनीतिक उपाय नहीं है।'

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में वापसी वो अब कभी नहीं करेंगे। एक बार पिता ने बाहर किया और फिर पुत्र ने। मैं अब उस पार्टी में वापस जाने की बजाय घर पर बैठना पसंद करूंगा। देवी के दर्शन के लिए अमर सिंह के साथ फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा भी साथ थीं।

इसे भी पढ़ें: इनकम टैक्स फाइल करने और पैन कार्ड बनाने के लिए आधार अनिवार्य

ईवीएम पर उठ रहे विवाद पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव हो जाए तो भी सपा और कांग्रेस गठबंधन जीती हुई सीटों में से भी अधिकांश सीटें हार जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के काम करने के तरीके से आरामतलब अधिकारी परेशान, देर रात तक रुकना पड़ रहा सचिवालय में

किसानों की कर्ज माफी पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की ईमानदारी पर संदेह नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पहले भोगी सरकार हुआ करती थी लेकिन अब योगी सरकार है।

मुजफ्फरनगर में हुए दंगे के मुद्दे पर भी एक बार फिर सपा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर उन्होंने तंज कसा। उन्होंने कहा कि गुजरात के दंगे से भी अधिक मुसलमान मुजफ्फरनगर के दंगे में मारे गए और मुख्यमंत्री सैफई में मल्लिका शेरावत के नृत्य का आनंद ले रहे थे। 

LIVE: हैदराबाद में IPL 10 ओपनिंग सेरेमनी शुरू, सचिन, गांगुली, सहवाग का 'जय हो' की धुन के साथ स्वागत

Source : News Nation Bureau

Amar Singh mulayam-singh-yadav
      
Advertisment