जुए में पत्नी को ही लगा दिया दांव पर, हार गया तो दोस्तों ने मिलकर किया गैंगरेप

महिला जब अपने साथ हुए अत्याचार की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची तो पुलिस ने केस दर्ज ही नहीं किया

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
जुए में पत्नी को ही लगा दिया दांव पर, हार गया तो दोस्तों ने मिलकर किया गैंगरेप

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जिसमें एक पति ने अपनी ही पत्नी को जुए में दांव पर लगा दिया. इसके बाद पति के दोस्तों ने पत्नी के साथ गैंगरेप किया. बात यहीं खत्म नहीं हुई, महिला जब अपने साथ हुए अत्याचार की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची तो पुलिस ने भी केस दर्ज ही नहीं किया, जिसके बाद महिला ने कोर्ट में गुहार लगाई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, उन्‍नाव रेप से जुड़े सभी 5 केस दिल्‍ली ट्रांसफर, पीड़िता को 25 लाख का मुआवजा

घटना जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है महिला के पति को जुए की लत थी. एक दिन दोस्तों के साथ जुआ खेलते वक्त उसके पास पैसे खत्म हो गए तो उसने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया. जुए में पति हार गया जिसके बाद दोस्तों ने मिलकर महिला का गैंग रेप किया.

यह भी पढ़ें: अगर पुलिस अपना काम करती तो गोंडा की एक लड़की आज जिंदा होती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया जिसके बाद महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया है. साथ ही पुलिस को फरमान दिया एफआईआर की एक कॉपी कोर्ट को सौंप दी जाए. कोर्ट की इस कार्रवाई के बाद महिला को एक बार फिर इंसाफ मिलने की उम्मीद जागी है.

betting Gangrape Gambling Jaunpur Uttar Pradesh
      
Advertisment