क्या 15 साल की शादी तलाक तक पहुंची? प्रतीक-अपर्णा के बीच हाईस्कूल से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली, पहली बार ऐसे मिले

Aprna-Prateek Yadav Divorce News: अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव ने इंस्टा पर पोस्ट करके ऐलान किया कि वे जल्द अपनी पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेंगे. उन्होंने अपर्णा पर कई गंभीर आरोप लगाए.

Aprna-Prateek Yadav Divorce News: अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव ने इंस्टा पर पोस्ट करके ऐलान किया कि वे जल्द अपनी पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेंगे. उन्होंने अपर्णा पर कई गंभीर आरोप लगाए.

author-image
Mohit Saxena
New Update
aparna

Aprna-Prateek Yadav Divorce News:  समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा से तलाक लेने का ऐलान कर दिया है. प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी. इसमें उन्होंने अपर्णा यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रतीक यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि एक “स्वार्थी महिला” ने उनके परिवार को बर्बाद कर दिया है और वे जल्द ही तलाक की प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं.

Advertisment

हालांकि इस पोस्ट को लेकर अपर्णा यादव के भाई की प्रतिक्रिया सामने आई है. भाई का कहना है कि प्रतीक यादव के इंस्टाग्राम को हैक कर लिया गया है. ऐसा कहा जा रहा है ​कि एक्स या इंस्टा पर प्रतीक यादव और अपर्णा यादव इस मामले में अपना ​जल्द रिएक्शन देंगे. 

इस दौरान अपर्णा के भाई अमन बिष्ट ने प्रतीक यादव की पोस्ट काे पूरी तरह से फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि प्रतीक का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ है. अपर्णा के भाई अमन बिष्ट का दावा है कि यह पोस्ट पूरी तरह से फेक है, प्रतीक ऐसा पाेस्ट नहीं लिख सकते हैं.

इसके साथ उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुश्किल वक्त में पत्नी को उनकी परवाह नहीं है. अपर्णा यादव को प्रतीक ने स्वार्थी बताया. उन्होंने लिखा कि प्रतीक ने उनके परिवारिक रिश्ते खराब करने की बात लिखी. उन्होंने कहा कि अर्पणा केवल मशहूर होना चाहती है. वह काफी गंभीर मानसिक हालात से गुजर रही है. इस दौरान अपर्णा यादव को उनकी बिल्कुल भी परवाह नहीं है. प्रतीक ने “Never seen such a bad soul” जैसे शब्द अपनी कड़वाहट जाहिर की.

आठ साल तक अफेयर चला

प्रतीक यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं. वहीं अपर्णा पत्रकार अरविन्द सिंह बिष्ट की बेटी हैं. दोनों के बीच आठ साल तक अफेयर चला. इसके बाद 2011 में उनकी शादी हो गई थी. उस समय शादी में अमिताभ बच्चन से बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी और इंडस्ट्रियलिस्ट तक शामिल हुए. 

बेहद अच्छी बॉडिंग रही

अपर्णा ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि वह और प्रतीक ‘हाईस्कूल स्वीटहर्ट्स’   हैं. तब से दोनों के बीच बेहद अच्छी बॉडिंग रही है. कॉमन फ्रेंड के जरिए उनकी  मुलाकात हुई. दोनों एक पार्टी में मिले. यहां पर दोनों एक दूसरे का ईमेल एक्सचेंज   किया और दोस्ती की शुरुआत हुई. बाद प्रतीक ने अपर्णा को प्रपोज किया.अपर्णा के मुताबिक कई सालों तक उन्हें नहीं मालूम था कि प्रतीक मुलायम सिंह के पुत्र हैं.

Advertisment